वो हार..और बदल गया सब कुछः बेन स्टोक्स ने फाइनल में हीरो बनने के बाद बताई ये खास चीज

Ben Stokes statement after T20 World Cup 2022 Final: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स ने बताया कि कैसे टूर्नामेंट के शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ मिली हार ने टीम को झकझोर दिया और वहां से वापसी यादगार बनी।

Ben_Stokes

बेन स्टोक्स (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में मैच विजेता 52 रन की पारी खेलने के बाद कहा कि ग्रुप चरण में आयरलैंड के हाथों हार से टीम आहत हुई लेकिन खिलाड़ियों ने जल्द ही अपना ध्यान अन्य मैचों पर लगा दिया और इस तरह से वापसी करने में सफल रहे। स्टोक्स ने फिर से खुद को बड़े मैचों का खिलाड़ी साबित किया और दबाव की परिस्थितियों में शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने टीम के यादगार अभियान पर बात की।

इंग्लैंड की 2019 वनडे विश्व कप में भी जीत के नायक रहे स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद कहा,‘‘ वह हार (आयरलैंड के खिलाफ) हमें टूर्नामेंट के शुरू में ही मिल गई थी। हमें निश्चित तौर पर इससे उबर कर आगे बढ़ना था।’’ उन्होंने कहा,‘‘ आप इस तरह के टूर्नामेंट में हार का बोझ आगे नहीं ले जा सकते। वह हमारी थोड़ी सी चूक थी और आयरलैंड को श्रेय जाता है जिसने हमें हराया लेकिन सर्वश्रेष्ठ टीम अपनी गलतियों से सबक लेती है और उनसे प्रभावित नहीं होती है।’’

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को इस साल के शुरू में सीमित ओवरों की टीम की कमान सौंपी गई थी। उन्होंने अपनी टीम की प्रशंसा की जिसने सीमित ओवरों की क्रिकेट में मानदंड स्थापित किए।

बटलर ने कहा,‘‘ अब टी20 विश्व कप में जीत से यहां हर किसी को गर्व है। यह लंबी यात्रा रही जिसने कुछ बदलाव भी किए गए। हमने पिछले कुछ वर्षों में जैसा खेल दिखाया उसका हमें फायदा मिला।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited