ENG vs NZ: इंग्लैंड की टीम लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से रहेंगे दूर

ENG vs NZ Test, Ben Stokes Injury Updates: इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा लगा है। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। वे चोटिल होने के कारण कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। स्टोक्स हैमिल्टन में तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे।

बेग स्टोक्स। (फोटो- AP)

ENG vs NZ Test, Ben Stokes Injury Updates: इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड दौरे पर हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। इस तरह स्टोक्स के चोटों से ग्रस्त करियर में एक और झटका आया है। स्टोक्स हैमिल्टन में तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, और दौरे के बाद के आकलन ने इसकी गंभीरता की पुष्टि की थी।

33 वर्षीय स्टोक्स जनवरी में सर्जरी कराएंगे, हालांकि उम्मीद है कि इससे उनके टेस्ट करियर पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम मई के अंत तक रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेलेगी। स्टोक्स को पहले ही फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था लगातार चोट से पहले स्टोक्स क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर में से एक माने जाते थे। बाद में उनकी गेंदबाजी पर चोट का काफी असर पड़ा। इस समय स्टोक्स बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों तौर पर निरंतर योगदान देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

स्टोक्स ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर सोमवार रात को पोस्ट किया, "कुछ और बाधाओं को पार करना है ... चलो फिर "मेरे पास इस टैंक में बहुत कुछ बचा है और मेरी टीम और इस जर्सी के लिए बहुत अधिक खून, पसीना और आंसू बहाने हैं।"

End Of Feed