IND vs ENG: सीरीज गंवाने के बाद बेन स्टोक्स ने की टीम इंडिया की ‘बेंच स्ट्रेंथ' की तारीफ

IND vs ENG: सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के बेंच स्ट्रैंथ की तारीफ की। स्टोक्स को कप्तानी मिलने के बाद पहली बार इंग्लैंड को हार मिली है। बेन स्टोक्स बतौर बल्लेबाज भी इस सीरीज में फेल रहे।

Rohit Sharma Ben stokes

रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स (साभार-BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शनिवार को कहा कि ‘बैजबॉल’ शैली पर डटे रहना उनके लिए कारगर साबित नहीं हुआ और साथ ही स्वीकार किया कि भारत ने हमेशा मुश्किल परिस्थितियों से निकलने का रास्ता ढूंढ लिया जिससे वह अपनी घरेलू परिस्थितियों में धाकड़ बना रहा। इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में जीत से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली मेजबान टीम के लगातार दबदबे से श्रृंखला 1-4 से गंवा दी।

स्टोक्स ने अंतिम टेस्ट खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं भारतीय टीम की जितनी प्रशंसा करूं, वो कम है और वे अपनी घरेलू परिस्थितियों में शेर हैं। निश्चित रूप से कुछ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति पर काफी कुछ कहा गया। लेकिन इस श्रृंखला ने भारतीय क्रिकेट की गहराई दिखा दी है।’’ इस श्रृंखला में विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं खेले।

MUM vs VIDAR live score

स्टोक्स ने कहा, ‘‘हमने काफी युवा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जिन्होंने भारत के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। पहले मैच के बाद से भारतीय टीम काफी शानदार रही। 4-1 की जीत से यह साफ दिखता है। ’’ इंग्लैंड ने पांच मैच की श्रृंखला के लिए अबुधाबी में तैयारी की, यहां तक कि श्रृंखला के बीच में मिले समय में भी टीम वापस वहीं जाकर तैयारी में जुटी रही। लेकिन इतने अथक प्रयास के बावजूद भी इंग्लैंड की टीम इच्छानुसार नतीजा हासिल नहीं कर सकी।

स्टोक्स निश्चित रूप से इससे काफी निराश थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत निराश हूं, खुद के लिए ही बल्कि टीम के लिए क्योंकि इस दौरे के लिए हमने कितनी मेहनत की थी। ’’

डरहम के इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि उन्हें अपने से कहीं बेहतर टीम ने पस्त कर दिया। स्टोक्स ने कहा, ‘‘हम यहां काफी उम्मीदें लेकर आये थे और हमें पूरा भरोसा था कि हम इन्हें पूरा भी कर सकते हैं जिसके लिए हमने अच्छी शुरूआत भी की । लेकिन श्रृंखला 1-4 से गंवाने के बाद मैं ही नहीं बल्कि पूरी टीम कहेगी कि हम अंतिम चार मैच में पूरी तरह विफल रहे। ’’

इंग्लैंड की टीम उनके और कोच ब्रैंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में ‘बैजबॉल’ शैली में खेल रही है लेकिन स्टोक्स इस श्रृंखला की हार को विफलता नहीं मानते। उन्होंने कहा, ‘‘विफलता खेल में टीमों के लिए बेहतरीन शिक्षक है। आप विफलता और निराशा को हावी होने दे सकते हो लेकिन आप विफलताओं से सीखते हो और सुनिश्चित करते हो कि आपका उत्साह कम नहीं हो। ’’ इस आल राउंडर ने कहा, ‘‘हमें अभी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ छह घरेलू टेस्ट खेलने हैं। मैं निराश हूं लेकिन इस टीम को चुका हुआ नहीं लिख सकते। ’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited