IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट से पहले कहा, मैंने निभाया जो रूट से किया वादा

बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले कहा है कि उन्होंने जो रूट से कप्तान बनने के बाद किया अपना वादा निभाया है। जानिए स्टोक्स ने रूट से किया था कौन सा वादा?

जो रूट और बेन स्टोक्स

विशाखापत्तनम: बेन स्टोक्स ने जो रूट की गेंदबाजी निखारने का वादा किया था और इंग्लैंड के कप्तान को इस बात से खुशी है कि वह अपने इस ‘मिशन’ में सफल रहे जो इस शीर्ष बल्लेबाज के पहले टेस्ट की जीत में पांच विकेट झटकने से साफ झलकता है। इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रूट भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी रहे जिन्होंने मैच में पांच विकेट हासिल किये।

संबंधित खबरें

जो रूट ने पहले टेस्ट में झटके चार विकेट

संबंधित खबरें

रूट ने पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में केएल राहुल का अहम विकेट अपने नाम किया जिससे इंग्लैंड ने वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की। रूट ने अच्छी गति से गेंद टर्न करायी और उनकी स्ट्रेट गेंद से भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी हुई। दूसरे टेस्ट में जैक लीच नहीं खेल रहे हैं तो रूट के स्पिन विभाग में और अधिक जिम्मेदारी उठाने की उम्मीद है। उन्होंने श्रृंखला के शुरूआती मैच में कुल 48 ओवर डाले थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed