ODI World Cup में लौटेगा इंग्लैंड का तूफान, रिटायरमेंट पर ले सकते हैं यू टर्न

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 में खेलते नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि वह अपने वनडे रिटारयरमेंट के फैसले पर विचार करते हुए वर्ल्ड कप टीम में इंग्लैंड का हिस्सा हो सकते हैं। अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में मोइन अली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

बेन स्टोक्स, कप्तान इंग्लैंड टेस्ट टीम (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड कप में मजबूत होगी इंग्लैंड
  • रिटायरमेंट से वापस लौट सकता है यह ऑलराउंडर
  • बेन स्टोक्स कर सकते हैं फिर से विचार

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन आल राउंडर बेन स्टोक्स ब्रिटिश डेली ‘द टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार संन्यास से वापसी करने और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने को तैयार हैं, भले ही इसके लिये वह इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र में नहीं खेल पायें। इस अखबार की खबर के अनुसार, ‘‘बेन स्टोक्स ‘यू-टर्न’ करने को तैयार हैं और वह अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी कर इंग्लैंड को भारत में इस साल विश्व कप में मदद करेंगे, भले ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में नहीं पायें।

अखबार के मुताबिक, ‘अगर सफेद गेंद की टीम के कप्तान जोस बटलर उनसे पूछें तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान अब विश्व कप में खेलने को तैयार हो सकते हैं। ’’

स्टोक्स सीएसके के साथ आईपीएल के 16 करोड़ रुपयें के सालाना करार को छोड़ सकते हैं क्योंकि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 25 जनवरी से शुरु होकर 11 मार्च तक चलेगी।

End Of Feed