IND vs ENG: इतनी बड़ी हार के बाद भी नहीं टूटे हैं स्टोक्स, टीम इंडिया को दी बड़ी चुनौती

IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान इतनी बड़ी हार झेलने के बाद भी टूटे नहीं हैं। 434 रन की करारी हार झेलने के बाद स्टोक्स को अब भी सीरीज में वापसी करने का भरोसा है। आइए जानते हैं उन्होंने मैच के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन और आने वाले मैच पर क्या कहा?

Ben Stokes

बेन स्टोक्स (साभार-AP)

तस्वीर साभार : भाषा

कुछ लोगों के पास दिल होता है तो किसी के पास जिगरा होता है। लगता है बेन स्टोक्स के पास यही जिगरा है और इसमें इतना दम है कि 434 रन की करारी हार झेलने के बाद भी टूटा नहीं है। मैच के बाद उन्होंने आने वाले दो मैच के लिए जो कहा वह कहने के लिए हिम्मत होनी चाहिए। उन्होंने अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा 'इंग्लैंड की टीम रविवार को भारत से मिली 434 रन की हार के बाद भावनाओं को पीछे छोड़कर बचे हुए दो मैच जीतकर श्रृंखला 3-2 से अपने नाम करने का लक्ष्य बनायेगी।

सीरीज में 1-2 से पीछे है इंग्लैंड

इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में 28 रन से जीत हासिल की थी, लेकिन विशाखापत्तनम में उसे भारत से 106 रन से हार मिली थी। उसके बाद राजकोट में इतनी बड़ी हार झेलने के बाद बेन स्टोक्स का यह बयान तर्कसंगत नहीं लगता है। स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने यहां आने से पहले बात की और कहा कि ऐसे हफ्ते मुश्किल होते हैं। इंग्लैंड के लिए मैच हारना ऐसा नहीं है कि आप वहां होना चाहते हो लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि जीत या हार दिमाग में होती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुनिश्चित किया कि हर तरह की भावनायें, सभी तरह की निराशा अब सिर्फ ड्रेसिंग रूम में ही रहेगी और सुनिश्चित करो कि यह यहीं तक सीमित रहे। हमारे दो और मैच बचे हैं और कप्तान के तौर पर मैं बस यही सोच रहा हूं कि इस श्रृंखला को 3-2 से जीतें। ’’ स्टोक्स ने कहा कि लगातार दो बुरी हार के बाद भी इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट के प्रति योजना में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।

बल्लेबाजों का दिया साथ

उन्होंने कहा, ‘‘बिलकुल भी नहीं। हमारा बल्लेबाजी लाइन अप अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से भरा है। हम उन्हें परिस्थितियों के अनुसार खेलने की आजादी देते हैं। आप अंतर देख सकते हो। ’’ स्टोक्स ने कहा, ‘‘पिछले दो मैच में भारत ने काफी रन जुटाये, वे इसी तरह से खेलना चाहते हैं। हम भी कभी कभार ऐसा कर पाये, लेकिन ज्यादा लंबे समय तक बरकरार नहीं रख सके जबकि हम ऐसा करना चाहते थे। ’’

डीआरएस पर उठाया सवाल

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्राउली के जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हाने के फैसले पर अंपायर के डीआरएस निर्णय के बारे में उन्होंने और मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने मैच रैफरी जेफ क्रो से भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘हम जाक के डीआरएस पर कुछ स्पष्टता चाहते थे। रिप्ले में गेंद साफ स्टंप से चूकती हुई दिख रही है। हम हॉकआई से कुछ स्पष्टता चाहते थे। उन्होंने कहा कि नंबरों के अनुसार यह स्टंप हिट कर ही थी लेकिन ‘प्रोजेक्शन’ गलत था। मैं इसका मतलब नहीं जानता। कुछ गलत हुआ है, ऐसा नहीं है कि मैं दोषारोपण कर रहा हूं। बस यह ऐसा है कि क्या हो रहा है? ’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited