IND vs ENG: इतनी बड़ी हार के बाद भी नहीं टूटे हैं स्टोक्स, टीम इंडिया को दी बड़ी चुनौती

IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान इतनी बड़ी हार झेलने के बाद भी टूटे नहीं हैं। 434 रन की करारी हार झेलने के बाद स्टोक्स को अब भी सीरीज में वापसी करने का भरोसा है। आइए जानते हैं उन्होंने मैच के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन और आने वाले मैच पर क्या कहा?

बेन स्टोक्स (साभार-AP)

कुछ लोगों के पास दिल होता है तो किसी के पास जिगरा होता है। लगता है बेन स्टोक्स के पास यही जिगरा है और इसमें इतना दम है कि 434 रन की करारी हार झेलने के बाद भी टूटा नहीं है। मैच के बाद उन्होंने आने वाले दो मैच के लिए जो कहा वह कहने के लिए हिम्मत होनी चाहिए। उन्होंने अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा 'इंग्लैंड की टीम रविवार को भारत से मिली 434 रन की हार के बाद भावनाओं को पीछे छोड़कर बचे हुए दो मैच जीतकर श्रृंखला 3-2 से अपने नाम करने का लक्ष्य बनायेगी।

संबंधित खबरें

सीरीज में 1-2 से पीछे है इंग्लैंड

संबंधित खबरें

इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहले टेस्ट में 28 रन से जीत हासिल की थी, लेकिन विशाखापत्तनम में उसे भारत से 106 रन से हार मिली थी। उसके बाद राजकोट में इतनी बड़ी हार झेलने के बाद बेन स्टोक्स का यह बयान तर्कसंगत नहीं लगता है। स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने यहां आने से पहले बात की और कहा कि ऐसे हफ्ते मुश्किल होते हैं। इंग्लैंड के लिए मैच हारना ऐसा नहीं है कि आप वहां होना चाहते हो लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि जीत या हार दिमाग में होती है। ’’

संबंधित खबरें
End Of Feed