Ben Stokes Surgery: भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की हुई सर्जरी

Ben Stokes Knee Surgery: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने जनवरी 2024 में होने वाले इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले अपने घुटने की सर्जरी कराई है। ये सर्जरी सफल रही है और उम्मीद है कि भारत आने तक वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। टी20 विश्व कप 2024 में अगर उन्हें अपनी टीम को मजबूती देनी है तो उनका फिट होना जरूर होगा।

बेन स्टोक्स

मुख्य बातें
  • बेन स्टोक्स ने घुटने की सर्जरी कराई
  • भारत दौरे पर आने से पहले कराई सर्जरी
  • जनवरी 2024 में भारत आएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बताया है कि उनके घुटने की सर्जरी सफल रही है और अब उनके पुनर्वास का समय है। स्टोक्स हाल ही में वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए वनडे संन्यास से बाहर आए थे, जहां वो एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलते दिखे थे। उनके घुटने की समस्या ने उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभाने से रोका था। इंग्लैंड की टीम को अगले साल जनवरी में भारत का दौरा करना है और ऐसे में स्टोक्स का फिट रहना उनकी टीम के लिए जरूरी होगा।

इंग्लिश क्रिकेट टीम खराब क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद अब अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2024 को लक्ष्य लेकर चल रही है। उनका भारत दौरा इसी कड़ी में तैयारी की शुरुआत होगी और ऐसी स्थिति में बेन स्टोक्स का फिट रहना जरूर होगा। बेन स्टोक्स ने अपने घुटने की सर्जरी कराने के बाद ट्वीट किया, इसमें उन्होंने कहा, "अंदर और बाहर, चाकू के नीचे रहने का समय समाप्त, अब रिहैब शुरू होता है।"

End Of Feed