Ranji Trophy Final, BENG vs SAU: रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन सौराष्ट्र का पलड़ा भारी
BENGAL vs SAURASHTRA Ranji Trophy Final Update: बंगाल और सौराष्ट्र के बीच गुरुवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन सौराष्ट्र की टीम ने अपना पलड़ा भारी कर लिया है। सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने पहले दिन बंगाल की टीम को 174 रन पर समेट दिया। सातवें विकेट की साझेदारी ना होती तो बंगाल की हालत और खराब हो सकती थी।
बंगाल बनाम सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी फाइनल (BCCI Domestic)
दोनों ने सातवें विकेट के लिये 101 रन की साझेदारी करके सौराष्ट्र के गेंदबाजों को करीब चार घंटे तक परेशान किया । बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने दोनों को पवेलियन भेजा। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर सौराष्ट्र ने दो विकेट पर 81 रन बना लिये थे और वह बंगाल से 93 रन पीछे था। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (38) और सकारिया (दो) क्रीज पर थे । सौराष्ट्र ने जय गोहिल (छह) और विश्वराज जडेजा (25) के विकेट गंवा दिये।
संबंधित खबरें
वहीं टेस्ट टीम से रिलीज किये जाने के बाद वापसी कर रहे उनादकट ने 44 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने पहले स्पैल में पांच ओवर में सात रन देकर दो विकेट चटकाये थे । सकारिया ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये । पहले आधे घंटे के खेल में ही बंगाल के चार बल्लेबाज पवेलियन में थे जब स्कोर बोर्ड पर 17 रन टंगे थे।
बंगाल की आधी टीम सवा घंटे के भीतर 34 के स्कोर पर आउट हो चुकी थी । सौराष्ट्र के तीसरे तेज गेंदबाज चिराग जानी ने भी दो विकेट लिये। इससे पहले उनादकट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो उन्होंने और सकारिया ने सही साबित कर दिखाया। बंगाल के बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होते चले गए । पारी की पांचवीं गेंद पर ही उनादकट ने अभिमन्यु ईश्वरन को आउट किया।
फाइनल के जरिये पदार्पण कर रहे सुमंत गुप्ता भी दबाव नहीं झेल सके और एक रन बनाकर आउट हो गए । सकारिया ने सुदीप कुमार घारामी को दो गेंद बाद आउट किया। मेजबान कप्तान मनोज तिवारी को उनादकट ने एक के स्कोर पर गली में लपकवाया । इस सत्र में बंगाल के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले अनुस्तूप मजूमदार भी ज्यादा देर टिक नहीं सके । पांच विकेट जल्दी गिरने के बाद शाहबाज और पोरेल ने पारी को संभालने की कोशिश की और टीम को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025,पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वाड, KKR Players List: डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड, LSG Players List: आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड, MI Players List: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स की ऐसा ही नई पलटन
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड, RCB Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited