Ranji Trophy Final, BENG vs SAU: रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन सौराष्ट्र का पलड़ा भारी

BENGAL vs SAURASHTRA Ranji Trophy Final Update: बंगाल और सौराष्ट्र के बीच गुरुवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन सौराष्ट्र की टीम ने अपना पलड़ा भारी कर लिया है। सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने पहले दिन बंगाल की टीम को 174 रन पर समेट दिया। सातवें विकेट की साझेदारी ना होती तो बंगाल की हालत और खराब हो सकती थी।

बंगाल बनाम सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी फाइनल (BCCI Domestic)

Ranji Trophy 2022-23 Final Day-1, Bengal vs Saurashtra: तीन दशक से अधिक समय बाद रणजी ट्रॉफी जीतने की बंगाल की उम्मीदों को करारा झटका देते हुए तेज गेंदबाजों जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने फाइनल मैच के पहले ही दिन बृहस्पतिवार को सौराष्ट्र का पलड़ा भारी कर दिया। बंगाल की टीम पहले दिन ही 174 रन पर आउट हो गई । स्पिन हरफनमौला शाहबाज अहमद (69) और विकेटकीपर अभिषेक पोरेल (50) अगर अर्धशतक नहीं जमाते तो बंगाल की स्थिति और खराब होती।
दोनों ने सातवें विकेट के लिये 101 रन की साझेदारी करके सौराष्ट्र के गेंदबाजों को करीब चार घंटे तक परेशान किया । बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने दोनों को पवेलियन भेजा। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर सौराष्ट्र ने दो विकेट पर 81 रन बना लिये थे और वह बंगाल से 93 रन पीछे था। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (38) और सकारिया (दो) क्रीज पर थे । सौराष्ट्र ने जय गोहिल (छह) और विश्वराज जडेजा (25) के विकेट गंवा दिये।
वहीं टेस्ट टीम से रिलीज किये जाने के बाद वापसी कर रहे उनादकट ने 44 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने पहले स्पैल में पांच ओवर में सात रन देकर दो विकेट चटकाये थे । सकारिया ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये । पहले आधे घंटे के खेल में ही बंगाल के चार बल्लेबाज पवेलियन में थे जब स्कोर बोर्ड पर 17 रन टंगे थे।
End Of Feed