मध्यप्रदेश के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद बंगाल के कोच ने बताया, कब होगी मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी
बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने उनकी टीम की मध्यप्रदेश के खिलाफ अहम मुकाबले में जीत का श्रेय मोहम्मद शमी को दिया। इसके बाद उन्होंने बताया कि शमी की टीम इंडिया में कब होगी वापसी?
मोहम्मद शमी(साभार BCCI)
- मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी ने चटकाए 7 विकेट
- एक साल बाद मैदान पर की धमाकेदार वापसी
- बंगाल को एमपी के खिलाफ 15 साल बाद दिलाई जीत
इंदौर: रणजी ट्रॉफी मैच में शनिवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल की रोमांचक जीत के बाद विजयी टीम के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने कुल सात विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के योगदान को सराहा। उन्होंने यह भी कहा कि 34 वर्षीय गेंदबाज को भारतीय टीम में शायद जल्द ही वापसी करते देखा जा सकेगा।
जल्द टीम इंडिया में होगी शमी का वापसी
शुक्ला का यह बयान ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रतियोगिता से हफ्ते भर पहले आया है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे और आखिरी दिन के निर्णायक पलों में बंगाल ने मेजबान मध्यप्रदेश पर 11 रन से जीत हासिल की। बंगाल के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि यह उनकी टीम के लिए 'करो या मरो' वाला रणजी मुकाबला था क्योंकि बारिश के कारण टीम के दो मैच बर्बाद हो गए थे।
काबिलेे-तारीफ था शमी का प्रदर्शन
उन्होंने कहा,'मैच के दौरान शमी का प्रदर्शन काबिले-तारीफ था। सबको इंतजार है कि वह फिर से भारत के लिए कब से खेलेंगे और शायद उन्हें भारत के लिए जल्द ही खेलते देखा जा सकेगा।'शुक्ला ने कहा कि रणजी मैच के दौरान उन्हें मैदान पर शमी जबर्दस्त लगे। बंगाल के कोच ने कहा,'खेल के लिए शमी ने गजब का समर्पण दिखाया। उनका प्रदर्शन देखकर पता ही नहीं चला कि उन्होंने एक साल बाद मैदान पर वापसी की।'
एक साल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर
पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था। 34 वर्षीय गेंदबाज ने इस चोट से उबरने के बाद करीब एक साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच के रूप में पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेला। इस मैच में शमी ने मध्यप्रदेश की दोनों पारियों में कुल 43.2 ओवर फेंककर 156 रन दिए और सात विकेट अपनी झोली में डाले जिससे मेजबान टीम पर बंगाल की जीत की राह आसान हुई।
मध्य प्रदेश के खिलाफ ऐसा रहा प्रदर्शन
शमी ने मध्यप्रदेश की पहली पारी में 19 ओवर गेंदबाजी की और 54 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने मध्यप्रदेश की दूसरी पारी में 24.2 ओवर फेंके और 102 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शमी ने बंगाल की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान 36 गेंदों पर 37 महत्वपूर्ण रन भी बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ICC Champions trophy 2025 India Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कभी भी हो सकता है भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट
PAK vs WI 1st Test, लाइव स्कोर: 16 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को लगा पहला झटका, हरैरा 6 रन बनाकर हुए आउट
Virat Kohli injured: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली चोटिल, रणजी ट्रॉफी में खेलना मुश्किल
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs WI 1st Test: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
PAK vs WI 1st Test Pitch Report: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited