मध्यप्रदेश के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद बंगाल के कोच ने बताया, कब होगी मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी

बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने उनकी टीम की मध्यप्रदेश के खिलाफ अहम मुकाबले में जीत का श्रेय मोहम्मद शमी को दिया। इसके बाद उन्होंने बताया कि शमी की टीम इंडिया में कब होगी वापसी?

मोहम्मद शमी(साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी ने चटकाए 7 विकेट
  • एक साल बाद मैदान पर की धमाकेदार वापसी
  • बंगाल को एमपी के खिलाफ 15 साल बाद दिलाई जीत

इंदौर: रणजी ट्रॉफी मैच में शनिवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल की रोमांचक जीत के बाद विजयी टीम के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने कुल सात विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के योगदान को सराहा। उन्होंने यह भी कहा कि 34 वर्षीय गेंदबाज को भारतीय टीम में शायद जल्द ही वापसी करते देखा जा सकेगा।

जल्द टीम इंडिया में होगी शमी का वापसी

शुक्ला का यह बयान ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रतियोगिता से हफ्ते भर पहले आया है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे और आखिरी दिन के निर्णायक पलों में बंगाल ने मेजबान मध्यप्रदेश पर 11 रन से जीत हासिल की। बंगाल के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि यह उनकी टीम के लिए 'करो या मरो' वाला रणजी मुकाबला था क्योंकि बारिश के कारण टीम के दो मैच बर्बाद हो गए थे।

काबिलेे-तारीफ था शमी का प्रदर्शन

उन्होंने कहा,'मैच के दौरान शमी का प्रदर्शन काबिले-तारीफ था। सबको इंतजार है कि वह फिर से भारत के लिए कब से खेलेंगे और शायद उन्हें भारत के लिए जल्द ही खेलते देखा जा सकेगा।'शुक्ला ने कहा कि रणजी मैच के दौरान उन्हें मैदान पर शमी जबर्दस्त लगे। बंगाल के कोच ने कहा,'खेल के लिए शमी ने गजब का समर्पण दिखाया। उनका प्रदर्शन देखकर पता ही नहीं चला कि उन्होंने एक साल बाद मैदान पर वापसी की।'

End Of Feed