बंगाल प्रो टी-20 लीग की नई टीम सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स हुई लांच
Bengal Pro T20 League: बंगाल प्रो टी20 लीग में एक और नई टीम की एंट्री हो गई है जो कि इस टूर्नामेंट को और भी खास बनाने वाली है। इस टीम का नाम सर्वेटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स है। सिलीगुड़ू स्ट्राइकर्स नार्थ बंगाल के कुल 5 जिलों का प्रतिनिधित्व करेगी जिसमें दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग शामिल है।
सर्वोटेक स्ट्राइकर्स
Bengal Pro T20 League: आईपीएल में हर दिन युवा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है । एक तरफ जहां विदेशी बल्लेबाज़ तूफानी पारी खेल रहे हैं तो वहीं उनका साथ हिंदुस्तानी खिलाड़ी दे रहे हैं। हर फ्रेंचाइजी की स्काउटिंग टीम देश के अलग अलग हिस्सों से खिलाड़ियों की खोज कर रहे हैं, जो पहले अपनी IPL टीम के लिए और फिर देश के लिए धमाल मचा रहे हैं।
GT vs CSK Live Score Today Match in Hindi
नए खिलाड़ियों की सबसे बड़ी खोज़ स्टेट एसोसिएश के टी-20 लीग्स में हो रही है । हाल ही में बंगाल क्रिकेट एसोशिएशन ने बंगाल प्रो टी-20 क्रिकेट लीग की शुरुआत की है जिसमें मेंस और महिला श्रेणियों में 8 फ्रेंचाइजी टीमें शामिल है।
नई टीम हुई लॉन्च
इस लीग में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स ने अपनी टीम लांच की है, जिसका नाम सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स । चूंकि बंगाल प्रो लीग IPL के ही तर्ज पर खेला आधारित है इसलिए इस लीग से भारत को ना सिर्फ पुरूष बल्कि महिला टीम में भी कई सुपरस्टार्स मिलने की उम्मीद है। सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स इस टूर्नामेंट की 8 फ्रेंचाइजी में से एक है। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) की आधिकारिक फ्रेंचाइजी-आधारित प्रीमियर टी२० क्रिकेट लीग में सर्वोटेक पावर सिस्टम पहली बार फ्रेंचाइजी मालिक के रूप में बोर्ड में शामिल हुआ है।
सौरव गांगुली समेत कई दिग्गज लॉन्च में मौजूद
सिलीगुड़ू स्ट्राइकर्स नार्थ बंगाल के कुल 5 जिलों का प्रतिनिधित्व करेगी जिसमें दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग शामिल है। हाल ही में हुए एक रंगारंग कार्यक्रम में सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बंगाल प्रो टी 20 लीग की चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण किया।
इस कार्यक्रम के दौरान सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री रमन भाटिया, निदेशक सुश्री सारिका भाटिया और मार्केटिंग हेड ऋषभ भाटिया मौजूद रहे जिन्हें सौरव गांगुली, झूलन गोस्वामी और सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
खिलाड़ियों को बढ़ावा देना लक्ष्य- टीम के मालिक
इस कार्यक्रम में सर्वोटेक पावर सिस्टम के मार्केटिंग हेड ऋषभ भाटिया ने कहा कि, "हम सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स को सिर्फ एक टीम के रूप में नहीं देखते, बल्कि इसके माध्यम से हम बंगाल क्रिकेट की जड़ों से जुड़ना चाहते हैं। इस लीग में हमारा मकसद केवल जीत हार नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना और बंगाल क्रिकेट को एक नए मुकाम पर ले जाना है।सीएबी अध्यक्ष ने इस टीम पर अपनी राय देते हुए कहा," मुझे विश्वास है कि सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स क्रिकेट जगत को एक नए मायने प्रदान करेगी और इस लीग में एक कड़े प्रतिस्पर्धी के रूप में उभर कर सामने आएगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंकन कर बतौर खेल पत्रकार के रूप में 10 साल देश के बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़े हैं। एमएस धोनी के फैन अंकन बगैर किसी विवाद के अपना काम करने में यकीन ...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को लेकर आईसीसी पर लगाया यह आरोप
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी तूफानी अंदाज में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited