TATA WPL 2024: इन दो शहरों में होगा विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आयोजन, कार्यक्रम का हुआ ऐलान

WPL 2024 Full Schedule, Timining and Venue: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के मुकाबले बेंगलुरू और दिल्ली में 23 फरवरी से 17 मार्च, 2024 के बीच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने बुधवार को दूसरे सीजन के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है।

विमेंस प्रीमियर लीग 2024(साभार BCCI)

मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज 23 फरवरी को होने जा रहा है। बीसीसीआई ने बुधवार को दूसरे सीजन के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। 23 फरवरी से 17 मार्च 2024 के बीच डब्लूपीएल के मैचों का आयोजन बेंगलुरू और दिल्ली में होगा। सीजन की शुरुआत गत विजेता मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत के साथ होगी। सीजन के लीग दौर का अंत दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच 13 मार्च को मुकाबले के साथ होगा। दूसरे सीजन में कोई डबल हेडर नहीं होगा हर दिन केवल एक मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैच बेंगलुरू में खेले जाएंगे इसके बाद 9 लीग और दो प्लेऑफ मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे।

संबंधित खबरें

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का कार्यक्रम: (WPL 2024 Full Schedule)

संबंधित खबरें

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 फुल शेड्यूल

संबंधित खबरें
End Of Feed