TATA WPL 2024: इन दो शहरों में होगा विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आयोजन, कार्यक्रम का हुआ ऐलान
WPL 2024 Full Schedule, Timining and Venue: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के मुकाबले बेंगलुरू और दिल्ली में 23 फरवरी से 17 मार्च, 2024 के बीच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने बुधवार को दूसरे सीजन के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है।
विमेंस प्रीमियर लीग 2024(साभार BCCI)
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज 23 फरवरी को होने जा रहा है। बीसीसीआई ने बुधवार को दूसरे सीजन के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। 23 फरवरी से 17 मार्च 2024 के बीच डब्लूपीएल के मैचों का आयोजन बेंगलुरू और दिल्ली में होगा। सीजन की शुरुआत गत विजेता मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत के साथ होगी। सीजन के लीग दौर का अंत दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच 13 मार्च को मुकाबले के साथ होगा। दूसरे सीजन में कोई डबल हेडर नहीं होगा हर दिन केवल एक मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैच बेंगलुरू में खेले जाएंगे इसके बाद 9 लीग और दो प्लेऑफ मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे।
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का कार्यक्रम: (WPL 2024 Full Schedule )
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 फुल शेड्यूल
17 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
विमेंस प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मुकाबला 15 और फाइनल मुकाबला 17 मार्च को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सीजन का आगाज मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत के साथ होगा। इसके बाद 4 मार्च तक मुकाबले बेंगलूरू में खेले जाएंगे। दिल्ली लेग की शुरुआत 5 मार्च को होगी। लीग दौर का अंत दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच भिड़ंत के साथ होगा।
ऐसा है विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फॉर्मेट
विमेंस प्रीमियर लीग में पांच टीमें मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स हैं। इन टीमों के बीच लीग दौर में एक दूसरे से दो-दो बार भिड़ंत होगी। लीग दौर में टॉप करने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इसमें जो टीम जीत दर्ज करेगी वो फाइनल में टॉपर से खिताब के लिए भिड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited