Maharaja Trophy में हुआ टी20 इतिहास का पहला ट्रिपल सुपर ओवर, जानिए किसे मिली रोमांचक मैच में जीत

हुबली टाइगर्स और बेंगलुरू ब्लास्टर्स के बीच महाराजा टी20 ट्रॉफी के मुकाबले में सुपर ओवर का नया इतिहास लिखा गया। तीन सुपर ओवर के बाद मैच में हार जीत का फैसला हुआ।

Bengaluru Blasters vs Hubli Tigers

बेंगलुरू ब्लास्टर्स बनाम हुबली टाइगर्स (साभार Maharaja T20 Trophy)

मुख्य बातें
  • पहली बार टी20 में कोई मैच गया ट्रिपल सुपर ओवर तक
  • हुबली टाइगर्स ने बेंगलुरू ब्लास्टर्स को दी रोमांचक मुकाबले में मात
  • मैच में दोनों ही टीमें 164-164 रन बनाकर हुईं थी ढेर

बेंगलुरू: महाराजा टी20 ट्रॉफी के हुबली टाइगर्स और बेंगलुरू ब्लास्टर्स के बीच शुक्रवार को खेला गया मुकाबला हमेशा के लिए टी20 क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज हो गया। पहली बार टी20 क्रिकेट के इतिहास में कोई मैच ट्रिपल सुपर ओवर तक पहुंचा और इसके बाद हार जीत का फैसला हुआ। इससे पहले डबल सुपर ओवर तक मुकाबले पहुंचे थे लेकिन ट्रिपल सुपर ओवर तक पहुंचने की नौबत नहीं आई थी।

हुबली टाइगर्स ने दिया जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य

मैच में बेंगलुरू ब्लास्टर्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हुबली टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 164 रन बनाकर ढेर हो गई। मनीष पांडे की कप्तानी वाली टीम का कोई भा बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। मनीष पांडे 33 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे। वहीं अनीश्वर गौतम ने 30 और मनवनथ कुमार ने 28 रन की पारी खेली। बेंगलुरू के लिए लविश कुमार ने 17 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा क्रांति कुमार ने 2 विकेट लिए। 1-1 सफलता गणेश्वर नवीन और शुभांग हेगड़े को मिली।

164 रन बनाकर ढेर हुई बेंगलुरू ब्लास्टर्स

इसके बाद जीत के लिए 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम भी 20 ओवर में 164 रन बनाकर ढेर हो गई। कप्तान मयंक अग्रवाल के अलावा और कोई बल्लेबाज पिच पर पैर नहीं जमा पाया। मयंक में 54 रन की पारी खेली। वहीं सूरज अहूजा ने 26 और गणेश्वर नवीन ने 23 रन की पारी खेली। मनवंथ कुमार ने हुबली टाइगर्स के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। ऐसे में मुकाबला सुपर ओवर में चला गया।

पहला सुपर ओवर हुआ टाई

पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम 1 विकेट पर 10 रन बना सकी। कप्तान मयंक अग्रवाल खाता भी नहीं खोल सके। वहीं अनुरुद्ध जोशी ने 8 और एलआर चेतन ने 1 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए 11 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हुबली टाइगर्स बगैर विकेट खोए 10 रन बना सकी। लवीश कौशल ने मनीष पांडे और मनवंथ कुमार की जोड़ी को जीत नहीं हासिल करने दी।

दूसरा सुपर ओवर भी हुआ टाई

दूसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने हुबली टाइगर्स की टीम उतरी। कप्तान मनीष पांडे और मनवंथ कुमार की जोड़ी इस बार बगैर किसी नुकसान के केवल 8 रन गणेश्वर गौतम के खिलाफ बना सके। पांडे ने 7 और मनवंथ कुमार ने 1 रन की पारी खेली। ऐसे में जीत के लिए 9 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू ब्लास्टर्स के लिए बल्लेबाजी करने एलआर चेतन और अनिरुद्ध जोशी उतरे। लेकिन एक विकेट गंवाने के बावजूद बेंगलुरू 8 रन बना सका और लगातार दूसरी बार सुपर ओवर टाई हो गया।

तीसरे सुपर ओवर में हुआ हार जीत का फैसलातीसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम उतरी। अनिरुद्ध जोशी और शुभांग हेगड़े बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन जोशी खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभांग और सूरज अहूजा ने टीम को 6 गेंद में 1 विकेट पर 12 रन तक पहुंचा दिया। हेगड़े ने 7 और अहूजा ने 4 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए 13 रन के लक्ष्य का पीछा करने मनवंथ कुमार और मनीष पांडे की जोड़ी उतरी। क्रांति कुमार के खिलाफ मनवंथ कुमार की 4 गेंद में 11 और मनीष पांडे की 3 गेंद में 1 रन की पारी की बदौलत हुबली की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited