T20 WC Final: बेथ मूनी ने फाइनल में अर्धशतक जड़ रचा इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली पहली प्लेयर
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में घमाकेदार अर्धशतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया।
बेथ मूनी
केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरीं मूनी ने 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और महिला टी20 विश्व कप इतिहास में फाइनल मुकाबले में दो अर्धशतक जड़ने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं। मूनी ने 53 गेंद में 74 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
लगातार दूसरे टी20 विश्व कप फाइनल में जड़ा पचासा
बेथ मूनी ने साल 2020 में महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 78 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस बार वो 74 रन बनाकर नाबाद रहीं। मूनी ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने 139.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सुरक्षित स्कोर तक पहुंचाया।
नहीं कर पाईं अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
बेथ मूनी के नाम महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 74 रन की पारी खेलकर वो अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गईं। साल 2020 में भारत के खिलाफ नाबाद 78(54) रन की पारी खेलकर उन्होंने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड किया था। उसी मैच में 39 गेंद में 75 रन की पारी खेलने वाली एलिसा हीली इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं। रविवार को अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में मूनी पहले के साथ-साथ तीसरे पायदान पर भी पहुंच गई हैं।
लगातार दूसरी बार विश्व कप में मचाया बल्ले से धमाल
बेथ मूनी का लगातार दूसरी बार महिला टी20 विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। टूर्नामेंट के 6 मैच की 6 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए मूनी ने 51.50 के शानदार औसत और 117.71 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में खबर लिथे जाने तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वो इंग्लैंड की नताली स्कीवर(216) के बाद दूसरे स्थान पर थीं। साल 2020 में मूनी ने विश्व कप में 6 मैच में 64.75 के औसत और 125.12 के स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए थे। दोनों ही बार उनके बल्ले से 3-3 अर्धशतक निकले।
लेनिंग के साथ स्पेशल क्लब में हुईं शामिल
बेथ मूनी टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में अर्धशतक जड़ने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मेग लेनिंग ने साल 2016 में आयोजित विश्व कप में ऐसा किया था। वहीं बेथ मूनी उनके नक्श-ए-कदम पर चलते हुए सेमीफाइनल और फाइनल में अर्धशतक जड़ने में सफल हुईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited