T20 WC Final: बेथ मूनी ने फाइनल में अर्धशतक जड़ रचा इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली पहली प्लेयर

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में घमाकेदार अर्धशतक जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया।

बेथ मूनी

केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरीं मूनी ने 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और महिला टी20 विश्व कप इतिहास में फाइनल मुकाबले में दो अर्धशतक जड़ने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं। मूनी ने 53 गेंद में 74 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

लगातार दूसरे टी20 विश्व कप फाइनल में जड़ा पचासा

बेथ मूनी ने साल 2020 में महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 78 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस बार वो 74 रन बनाकर नाबाद रहीं। मूनी ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने 139.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सुरक्षित स्कोर तक पहुंचाया।

End Of Feed