WPL 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनीं गुजरात जाएंट्स की कप्तान

Womens premier Leagues 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप में छठी बार चैम्पियन बनने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाज बेथ मूनी को गुजरात जाएंट्स ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी कप्तानी में टीम विमेंस प्रीमियर लीग में उतरेगी। वहीं, भारत की इस खिलाड़ी को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी है।

Beth Mooney

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज बेथ मूनी।(Instagram)

Gujarat Giants captain: महिला टी20 वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बेथ मूनी पर गुजरात जाएंट्स ने भरोसा जताया है। 29 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी की कप्तानी में गुजरात जाएंट्स विमेंस प्रीमियर लीग में उतरेगी। वे पहली बार किसी विदेशी टी20 लीग में पूर्णकालिक कप्तान बनी हैं। इसके अलावा भारत की गेंदबाजी ऑलराउंडर स्नेह राणा को उप-कप्तान बनाया गया है।

गुजरात जाएंट्स ने लगाई थी करोड़ों की बोली

विमेंस प्रीमियर लीग के नीलामी में गुजरात जाएंट्स ने बेथ मूनी पर करोड़ों की बोली लगाई थी। गुजरात जाएंट्स ने कड़ी मशक्कत के बाद बेथ मूनी को दो करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा टीम ने ऑस्ट्रेलिया की ही एश्ले गार्डनर पर भी दो करोड़ रुपए खर्च किया है। टीम में इन्हीं दोनों खिलाड़ियों पर करोड़ की बोली लगी थी। इसके अलावा स्नेह राणा पर 75 लाख रुपए बोली लगाई थी।

इस मौके से में खुश हूं

गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने कहा कि 2023 में महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में गुजरात जायंट्स का नेतृत्व करने का अवसर दिए जाने पर मुझे खुशी हो रही है। इसके अलावा स्नेह राणा ने कहा कि गुजरात जायंट्स का उप-कप्तान होना एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए एक शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं।

वर्ल्ड कप की तीसरी टॉस स्कारेर हैं मूनी

महिला टी20 वर्ल्ड कप में बेथ मूनी का शानदार प्रदर्शन रहा। बेथ मूनी मौजूदा महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी हैं, जबकि वे ऑस्ट्रेलिया की टॉप स्कोरर हैं। बेथ मूनी ने 117.71 की स्ट्राइक रेट से छह मैचों में 206 रन बनाए। इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है। वे वर्ल्ड कप में 200+ स्कोर करने वाली तीसरी और ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र खिलाड़ी हैं।

मूनी ने फाइनल में जड़ा था नाबाद अर्धशतक

बेथ मूनी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। बेथ मूनी ने 139.62 की स्ट्राइक रेट से 53 गेंद पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन नाबाद पारी खेली थीं। यह उनका मौजूदा वर्ल्ड कप में तीसरा अर्धशतक था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited