IND vs NED: पॉवरप्ले में जारी है भुवी का धमाल, नीदरलैंड के खिलाफ की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Most Wickets in Powerplay of T20Is: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड की टीम को शुरुआती झटका देते ही पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

केएल राहुल के साथ विकेट का जश्न मनाते भुवनेश्वर कुमार( Image Credit: AP)

सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नई गेंद के साथ हमेशा से धमाल मचाते रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने टी20 विश्व कप में सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को बोल्ड करके टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इसके साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में साझा रूप से पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने मैच में कुल 2 विकेट अपने नाम किए।

संबंधित खबरें

पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज करियर का 81वें अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले की 80वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने पॉवरप्ले में 45वां विकेट चटकाया। इसी के साथ ही वो कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी के साथ साझा रूप से अंतरराष्ट्रीय टी20 में पारी के 1-6 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। दोनों के खाते में पॉवरप्ले में 45-45 विकेट दर्ज हो गए हैं। इस सूची में तीसरे और चौथे पायदान पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन(34) और श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा(33) हैं।

संबंधित खबरें

अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का अंतरराष्ट्रीय टी20 में शानदार गेंदबाजी रिकॉर्ड है। अबतक खेले 81* मैच की 80 पारियों में भुवी ने 87 विकेट 22.28 के औसत और 6.95 की इकोनॉमी से लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 रन देकर 5 विकेट रहा है। भुवी अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामल में दसवें पायदान पर हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed