IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
Bhuvneshwar Kumar, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो इससे पहले किसी के नाम नहीं था। उन्होंने सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन को भी पीछे छोड़ा है।
भुवनेश्वर कुमार (AP)
- आईपीएल 2024 में पंजाब और हैदराबाद का मैच
- भुवनेश्वर कुमार ने रचा नया इतिहास
- आईपीएल में खास रिकॉर्ड बनाने वाले पहले तेज गेंदबाज बने
PBKS vs SRH, IPL 2024: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार शाम खेले गए मुकाबले में मुल्लांपुर के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी बॉलर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने नया इतिहास रच दिया है। इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पीछे छोड़ दिया है।
भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में दो विकेट लिए लेकिन फिर भी एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस दौरान भुवनेश्वर ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को स्टंपिंग के जरिए आउट कराया और उन्होंने इस तरह किसी बल्लेबाज को दूसरी बार आउट कराने का कमाल किया।
IPL 2024: घर पर मिली हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने इसे बताया जिम्मेदार
अब भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिसने दो खिलाड़ियों को स्टंपिंग के जरिए आउट करने का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले आईपीएल में 9 तेज गेंदबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने आईपीएल में स्टंपिंग के जरिए किसी बल्लेबाज को आउट कराया।
इन खिलाड़ियों ने वो कमाल एक बार किया है- बी अखिल, शॉन पॉलक, चमिंडा वास, मुनफ पटेल, भुवनेश्वर कुमार (2 बार), शेन वॉटसन, कीरोन पोलार्ड, संदीप शर्मा।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप-5 में भुवी
भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में 173 विकेट ले लिए हैं जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट हैं। उन्होंने मंगलवार को दो विकेट लेने के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में एंट्री हासिल कर ली है। वो अब पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (172 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पांच खिलाड़ियों में जगह बनाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर मचा भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ
SA vs PAK 2nd T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन की एंट्री
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited