SRH vs RR: भुवी ने फिर बताया क्यों कहते हैं उन्हें भारतीय स्विंग का सुल्तान, देखें VIDEO

Bhuvneshwar Kumar clean Bowled Sanju Samson: भारत के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बार फिर से अपनी क्लास का मोहरा पेश किया है। उन्होंने स्विंग करती हुई बॉल के चलते संजू सैमसन को आउट कर दिया है।

भुवनेश्वर कुमार संजू सैमसन

Bhuvneshwar Kumar clean Bowled Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर से अपनी क्लास दिखाई। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में 2 बड़े विकेट ले लिए और एक बार फिर से बता दिया कि क्यों उन्हें भारतीय स्विंग का किंग कहते हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने मैच की पहली ही गेंद जोस बटलर से बाहर की ओर फेंकी जिससे राजस्थान रॉयल्स के ओपनर ठीक से पढ़ नहीं पाए और स्लिप में मार्को यानसेन ने शानदार कैच लपक लिया। वहीं बाद में इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने अपनी क्लास दिखाते हुए एक शानदार लेंथ गेंद डाली जो कि टप्पा पड़ते ही अंदर की ओर आती गई और सीधे स्टंप में घुस गई। इस बॉल को संजू सैमसन पढ़ ही नहीं पाए और डक पर आउट हो गए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया विशाल स्कोर

End Of Feed