बुमराह अनुपस्थित तो ये मतलब नहीं कि..: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के सीधे बोल

Bhuvneshwar Kumar on Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चोट के कारण टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि जसप्रीत बुमराह अनुपस्थित हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि हम अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार (AP)

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर बड़ा झटका है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वर्तमान गेंदबाजी इकाई उनकी कमी पूरी करने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करे।

बुमराह चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार भी एशिया कप और उसके बाद द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने विश्व कप में अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है।

भुवनेश्वर से पूछा गया क्या बुमराह की अनुपस्थिति में गेंदबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे हैं, उन्होंने कहा,‘‘ बुमराह जिस तरह का गेंदबाज है निश्चित तौर पर टीम के लिए बड़ा नुकसान है लेकिन ऐसा नहीं है कि यदि बुमराह नहीं है तो हमें कुछ अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे हैं।’’

End Of Feed