IPL 2023 : आईपीएल के शुरुआती मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेगा ये भारतीय
Sunrisers Hyderabad Captain Bhuvneshwar Kumar : आईपीएल के नए सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नए कप्तान एडेन मार्करम की कप्तानी में उतरेगी। शुरुआती कुछ मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी कमान संभालेगा। सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच रविवार को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI)
Sunrisers Hyderabad Captain
मौजूदा सत्र शुक्रवार को अहमदाबाद में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ शुरू होगा। सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच रविवार को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।
एडेन मार्कराम नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं और तीन अप्रैल को ही भारत पहुंचेंगे। इस साल के आखिर में भारत में खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए यह श्रृंखला महत्वपूर्ण है।
दक्षिण अफ्रीका के मैच 31 मार्च और दो अप्रैल को खेले जाएंगे। 33 साल के भुवनेश्वर सनराइजर्स हैदराबाद के 2013 में अस्तित्व में आने के बाद से ही टीम के साथ है। उन्होंने 2019 में छह और 2022 में एक मैच में टीम कप्तानी की है। इस दौरान दो मैचों में टीम को सफलता मिली है। सनराइजर्स का दूसरा मैच सात अप्रैल कों लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited