HUR vs SIX Live Streaming, Big Bash League (BBL) 2023-24 Updates: होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी सिक्सर्स के मैच को भारत में ऐसे देखें लाइव

HUR vs SIX Live Streaming, Big Bash League (BBL) 2023-24 Match Updates: बिग बैश लीग (बीबीएल 2023-24) के पांचवे मैच में होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी सिक्सर्स की टीम आमने-सामने है। ये दोनो टूर्नामेंट की टॉप टीमें हैं।

होबार्ट हरिकेन्स vs सिडनी सिक्सर्स (फोटो- Hobart hurricanes twitter)

HUR vs SIX Live Streaming, Big Bash League (BBL) 2023-24 Match Updates: बिग बैश लीग (बीबीएल 2023-24) के 13वें सीजन के पांचवें मैच में होबार्ट हरिकेंस का मुकाबला सिडनी सिक्सर्स से होगा। ये दोनों टीमें टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है और फैंस को एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी। मैच का आयोजन लाउंसेस्टन के उत्तरी तस्मानिया क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में किया जाएगा।ये हरीकेन इस सीज़न का पहला मैच है।

सिक्सर्स इस मैच में सीजन के अपने पहले मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स को हराकर आ रहे हैं। उन्होंने 8 रनों से जीत हासिल की थी। स्टीव स्मिथ उस गेम में प्लेयर ऑफ द मैच थे, उन्होंने केवल 42 गेंदों पर 61 रन बनाए। सिक्सर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए और रेनेगेड्स को 7 विकेट पर 167 रन पर ही रोक दिया था।

होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स का मैच कितनी बजे होगा शुरू? (HUR vs SIX Match Timeing)

End Of Feed