THU vs STR Live Streaming, Big Bash League 2023-24 Updates: सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मैच को भारत में ऐसे देखें लाइव
THU vs STR Live Streaming, Big Bash League 2023-24 Updates: बिग बैश लीग (बीबीएल 2023-24) के 37वें मैच में सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम आमने सामने है। इस मैच का भारत में आसानी से लुफ्त उठाया जा सकता है।
बिग बैश लीग लाइव (फोटो- Twitter)
THU vs STR Live Streaming, Big Bash League 2023-24 Updates: बिग बैश लीग 2023-24 में संघर्षरत सिडनी थंडर, जो अंक तालिका में 7वें स्थान पर है, रविवार, 14 जनवरी को मनुका ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स से भिड़ने के लिए तैयार है, जो अभी भी शीर्ष 4 में जगह बनाने की दौड़ में हैं। थंडर का अभियान काफी खराब रहा है। उच्च रैंकिंग वाले मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ उनकी एकमात्र जीत एक आई है। दूसरी ओर, स्ट्राइकर्स ने सीज़न की शुरुआत में लगातार चार हार झेलने के बाद अपने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है।
यह मुकाबला स्ट्राइकर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वे शीर्ष 4 स्थान को सुरक्षित करने का प्रयास करेंगे। करिश्माई डेविड वार्नर की वापसी ने थंडर का खेमा मजबूत हुआ है। हालांकि, मेलबर्न स्टार्स के खराब प्रदर्शन और दो मैच अभी भी हाथ में होने के कारण, एडिलेड स्ट्राइकर्स को एक कठिन कार्य का सामना करना पड़ रहा है। इस मैच में जीत हासिल करके वे 11 अंक अर्जित करना चाहेंगे।
सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स का मैच कितनी बजे होगा शुरू? (THU vs STR Match Timeing)
सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले जाने वाले मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे होगी।
सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स का मैच कहां होगा आयोजित? (THU vs STR Match Venue)
सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का आयोजन मानुका ओवल में किया जाएगा।
सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स का मैच को टीवी पर कैसे देखें लाइव? (THU vs STR Live Telecast in india)
सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले जाने वाले मैच को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।
सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स का मैच को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव? (THU vs STR Live Streaming in india)
सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मैच को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited