BBL: टॉम कुरेन ने गंवाई चार मैच के लिए लगे प्रतिबंध की अपील, अंपायर से की थी बदतमीजी
इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके तेज गेंदबाज टॉम कुरेन को अंपायर से बदतमीजी करना भारी पड़ गया है। उनकी चार मैच के प्रतिबंध के खिलाफ की गई अपील ठुकरा दी गई है।
टॉम कुरेन(साभार स्पोर्ट्स 7 स्क्रीन गैब)
सिडनी:इंग्लैंड के आल राउंडर टॉम कुरेन की हाल में बिग बैश लीग मैच के दौरान अंपायर के साथ गलत व्यवहार करने के लिए लगे चार मैचों के प्रतिबंध को बदलने की अपील खारिज कर दी गयी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कुरेन पर आचार संहिता के 2.17 अनुच्छेद के अंतर्गत तीसरे लेवल के उल्लघंन के लिए यह प्रतिबंध लगाया था। इस खिलाड़ी ने 11 दिसंबर को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ मैच से पहले सिडनी सिक्सर्स टीम के अभ्यास के दौरान अंपायर से बदतमीजी की थी। इस घटना के वीडियो फुटेज में भी दिखा कि कुरेन ने विकेट से दूर रहने के अंपायर के निर्देश का पालन करने से इनकार कर दिया था।
अंपायर के साथ की थी टॉम ने बदतमीजी
इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके कुरेन सिडनी सिक्सर्स के साथ चौथे सत्र में खेल रहे हैं। वह अंपायर के निर्देश के बावजूद दूसरे छोर पर रन-अप के लिए चले गये और जहां वह अंपायर से टकराने से बाल बाल बचे। कुरेन को पिच पर जाने से रोकने के लिए अंपायर गेंदबाजी क्रीज पर मौजूद था। इसके बाद अंपायर और कुरेन के बीच बहस हो गयी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ठुकराई कुरेन की अपील
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एक बयान में पुष्टि की कि सिडनी सिक्सर्स की कुरेन पर लगे चार मैच के प्रतिबंध के खिलाफ अपील ठुकरा दी गयी है जिससे उन पर प्रतिबंध जारी रहेगा। बिग बैश लीग के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के महाप्रबंधक एलिस्टेयर डॉबसन ने कहा,'अंपायर क्रिकेट का अहम हिस्सा हैं और यह आवश्यक है कि खिलाड़ियों द्वारा खेल के सभी स्तर पर उनका सम्मान किया जाये।'
टॉम ने स्वीकार किया अपना अपराध
उन्होंने कहा,'हम अपील के जरिये टॉम के पश्चाताप को स्वीकार करते हैं और उन्हें सिक्सर्स टीम के साथ खेलते हुए देखना चाहते हैं। वह बीबीएल में लंबे समय से खेल रहे हैं और प्रशसंक उन्हें काफी पसंद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह आगे टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाना जारी रखेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited