BBL: टॉम कुरेन ने गंवाई चार मैच के लिए लगे प्रतिबंध की अपील, अंपायर से की थी बदतमीजी

इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके तेज गेंदबाज टॉम कुरेन को अंपायर से बदतमीजी करना भारी पड़ गया है। उनकी चार मैच के प्रतिबंध के खिलाफ की गई अपील ठुकरा दी गई है।

टॉम कुरेन(साभार स्पोर्ट्स 7 स्क्रीन गैब)

सिडनी:इंग्लैंड के आल राउंडर टॉम कुरेन की हाल में बिग बैश लीग मैच के दौरान अंपायर के साथ गलत व्यवहार करने के लिए लगे चार मैचों के प्रतिबंध को बदलने की अपील खारिज कर दी गयी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कुरेन पर आचार संहिता के 2.17 अनुच्छेद के अंतर्गत तीसरे लेवल के उल्लघंन के लिए यह प्रतिबंध लगाया था। इस खिलाड़ी ने 11 दिसंबर को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ मैच से पहले सिडनी सिक्सर्स टीम के अभ्यास के दौरान अंपायर से बदतमीजी की थी। इस घटना के वीडियो फुटेज में भी दिखा कि कुरेन ने विकेट से दूर रहने के अंपायर के निर्देश का पालन करने से इनकार कर दिया था।

अंपायर के साथ की थी टॉम ने बदतमीजी

इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके कुरेन सिडनी सिक्सर्स के साथ चौथे सत्र में खेल रहे हैं। वह अंपायर के निर्देश के बावजूद दूसरे छोर पर रन-अप के लिए चले गये और जहां वह अंपायर से टकराने से बाल बाल बचे। कुरेन को पिच पर जाने से रोकने के लिए अंपायर गेंदबाजी क्रीज पर मौजूद था। इसके बाद अंपायर और कुरेन के बीच बहस हो गयी।

End Of Feed