MI vs CSK: चेन्नई को लगा बड़ा झटका, दीपक चाहर को पहले ही ओवर में जाना पड़ा मैदान से बाहर

MI vs CSK: मुंबई और चेन्नई के बीच आईपीएल के 12वें मैच में सीएसके की टीम को बड़ा झटका लगा है। एक ओवर की गेंदबाजी करने के बाद दीपर चाहर को इंजरी के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। उसके बाद वह मैदान में नहीं लौटे। अब उनकी इंजरी कितनी बड़ी है ये तो बाद में पता चल पाएगा।

DEEPAK CHAHAR INJURY

दीपक चाहर

वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ मुकाबले में सीएसके की टीम को झटका लगा है। दरअसल तेज गेंदबाज दीपक चाहर को पहले ही ओवर के बाद मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। वह हैमस्ट्रींग इंजरी के कारण दर्द में थे। इंजरी के बाद जबसे दीपक चाहर ने मैदान पर वापसी की तब से लेकर अब तक यह उनका तीसरा ही मौका है जब वह कोई मैच खेल रहे हैं।
पहले ओवर के 5वीं ही गेंद करने के बाद उन्हें बाएं पैर में हैमस्ट्रींग की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा। हालांकि, उन्होंने फिजियो के पट्टी करने के बाद आखिरी गेंद डाली, जिस पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा। उसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए।

इंजरी का रहा है इतिहास

इससे पहले वह फरवरी 2022 में इंजर्ड हो गए थे। उसके बाद उन्हें बैक इंजरी के कारण 6 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। इसके कारण वह आईपीएल 2022 का सीजन भी नहीं खेल पाए थे। उसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर वापसी की थी और टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व गेंदबाज के तौर पर शामिल थे। लेकिन उनका चोट फिर से उभर आया और उन्हें स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हुई लेकिन केवल 3 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उसके बाद वह पूरी सीरीज में नहीं खेले और अब आईपीएल खेल रहे हैं। पहले मुकाबले में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी की और 29 रन दिए, लेकिन वह विकेटलेस रहे। लखनऊ के खिलाफ दूसरे मैच में तो वह और भी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 55 रन लुटाए।

सीएसके के तीसरे खिलाड़ी बने चाहर

इंजरी की बात करें तो चेन्नई के लिए यह तीसरे खिलाड़ी हैं जो चोटिल हुए हैं। इससे पहले काइल जेमिसन और मुकेश चौधरी को चोट के कारण आईपीएल से बाहर होना पड़ा, जबकि बेन स्टोक्स को मुंबई के खिलाफ इसलिए मौका नहीं मिला क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। मुंबई के खिलाफ मैच में मोईन अली भी नहीं खेले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited