दक्षिण अफ्रीका के लिए आई बुरी खबर, वनडे विश्व कप से बाहर होने की कगार पर धाकड़ खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के स्पिनर केशव महाराज के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट का जश्न मनाना भारी पड़ गया है। उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वो अगले छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगे।

Injured-Keshav-Maharaj

चोटिल केशव महाराज

जोहान्सबर्ग: भारत की मेजबानी में इस साल खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के आगाज में अभी तकरीबन 6 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में हर टीमें विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर चुकी हैं। ऐसे में वनडे क्रिकेट इतिहास में चोकर्स मानी जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लग सकता है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान विकेट का जश्न मनाते हुए चोटिल होने वाले स्पिनर केशव महाराज के विश्व कप से बाहर होने की आशंका है।

अकिलिस टेंडन हुआ फ्रैक्चर

विकेट का जश्न मनाते वक्त शनिवार को केशव महाराज बाएं पैर में गंभीर चोट लगा बैठे। मेडिकल की भाषा में कहा जाए तो उनके बाएं पैर का अकिलिस टेंडन (Achilles tendon) फ्रैक्चर हो गया है। आम भाषा में कहा जाए तो पैर में एक ऐसा फाइबर टिशू का जाल होता है जो पिंडुली की मांसपेशियों को एड़ी की हड्डी से जोड़ता है। वो क्षतिग्रस्त हो गया है।

छह महीने तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

चोट के नेचर और गंभीरता को देखकर माना जा रहा है कि वो अगले छह महीने क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में उनके दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने की संभावना बेहद कम या कहें ना के बराबर है।

स्कैन में पता चली है चोट की गंभीरता

शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान काईल मेयर्स का विकेट लेने के बाद महाराज जश्न मनाने के लिए मैदान पर भागे। ऐसे में वो चोटिल हो गए। उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया। उसके बाद अस्पताल ले जाया गया। वहां चोट का स्कैन किया गया जिसमें गंभीर रूप से चोटिल होने की बात सामने आई है।

अबतक खेले हैं 27 वनडे

दक्षिण अफ्रीका के लिए साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद से महाराज अबतक 27 वनडे खेल पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट टीम में उनकी भूमिका बड़ी है। जहां अबतक खेले 49 टेस्ट में वो 158 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्हें श्रीलंका दौरे पर टेस्ट में बड़ी सफलता मिली थी। उन्होंने उनके खिलाफ एक पारी में 129 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में वैसी ही परिस्थितियों में विश्व कप खेला जाना है। इस लिहाज से विश्व कप के लिए टीम में उनके शामिल होने की संभवना प्रबल है।

टेस्ट क्रिकेट के लिए हो जाएंगे पूरी तरह फिट

दोबारा दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट क्रिकेट दिसंबर 2023 में भारत के खिलाफ खेलनी है। तब तक वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे। ऐसे में विश्व कप के लिए भारतीय परिस्थितियों में गेंदबाजी के लिए एक स्पिनर का चयन दक्षिण अफ्रीका के लिए मुश्किल चुनौती बन सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited