दक्षिण अफ्रीका के लिए आई बुरी खबर, वनडे विश्व कप से बाहर होने की कगार पर धाकड़ खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के स्पिनर केशव महाराज के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट का जश्न मनाना भारी पड़ गया है। उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वो अगले छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगे।

चोटिल केशव महाराज

जोहान्सबर्ग: भारत की मेजबानी में इस साल खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के आगाज में अभी तकरीबन 6 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में हर टीमें विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर चुकी हैं। ऐसे में वनडे क्रिकेट इतिहास में चोकर्स मानी जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लग सकता है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान विकेट का जश्न मनाते हुए चोटिल होने वाले स्पिनर केशव महाराज के विश्व कप से बाहर होने की आशंका है।

संबंधित खबरें

अकिलिस टेंडन हुआ फ्रैक्चर

संबंधित खबरें

विकेट का जश्न मनाते वक्त शनिवार को केशव महाराज बाएं पैर में गंभीर चोट लगा बैठे। मेडिकल की भाषा में कहा जाए तो उनके बाएं पैर का अकिलिस टेंडन (Achilles tendon) फ्रैक्चर हो गया है। आम भाषा में कहा जाए तो पैर में एक ऐसा फाइबर टिशू का जाल होता है जो पिंडुली की मांसपेशियों को एड़ी की हड्डी से जोड़ता है। वो क्षतिग्रस्त हो गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed