टीम इंडिया को 'मिशन मेलबर्न' से पहले लगा तगड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप से बाहर: Report
Jasprit Bumrah Ruled Out Of T20 World Cup: भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2022 से पहला जोरदार झटका लगा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व कप से बाहर हो गए हैं। टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा।
भारतीय टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप 2022 से तगड़ा झटका लगा है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुमराह बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भी मैदान पर नहीं उतरे थे। उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की थी। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। बुमराह के नहीं होने पर भारत की 'मिशन मेलबर्न' की तैयारियों पर काफी असर पड़ सकता है।
इतने महीने तक रह सकते हैं बाहरभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। बीसीसीआई अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'यह तय है कि बुमराह टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है और उन्हें छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है।' बता दें कि बुमराह पीठ की समस्या के चलते एशिया कप 2022 में भी नहीं खेल पाए थे। बुमराह ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
एक महीने भारत को दो झटकेबुमराह से पहले इस महीने स्पिन ऑलराउउंडर रवींद्र जडेजा को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा था। जडेजा के एशिया कप में घुटने में चोट लगी थी। ऑलराउंडर के घुटने की सर्जरी हुई है और उन्हें फिट होने में कई महीने का समय लग सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि जडेजा की कमी स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल पूरी सकती हैं, जो इन दिनों अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं, बुमराह के बाहर होने पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। शमी फिलहाल टी20 विश्व कप के लिए भारतीय रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited