Shreyas Iyer Injury: अब केकेआर के साथ टीम इंडिया को भी लगा बड़ा झटका

Shreyas Iyer Injury: ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी कराएंगे। इस कारण वह मौजूदा आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं वह 3 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे जिसका मतलब है कि वह wtc Final में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अय्यर के स्थान पर केकेआर ने पहले ही अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी थी।

SHREYAS IYER

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer Injury: कोलकाता नाइट राइडर्स और टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से जुड़ी हुई एक खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार वह अपनी सर्जरी कराएंगे। अगर ऐसा होता है तो वह मोजूदा आईपीएल लीग से तो बाहर होंगे ही साथ ही कम से कम 3 महीने के लिए उन्हें मैदान से दूर रहना होगा।

इतना ही नहीं खबर यह भी है कि वह जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की मानें तो श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की सर्जरी के लिए जल्द बाहर जाएंगे। जिसका मतलब है कि वह तीन महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। जून के दूसरे हफ्ते में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है।

चौथे टेस्ट से बाहर हुए थे अय्यर

इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से उन्हें इंजरी के कारण बाहर बैठना पड़ा था। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। इससे पहले खबर आई थी कि अय्यर सर्जरी के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन अब यह तय माना जा रहा है कि वह सर्जरी कराएंगे। टीम मैनेजमेंट वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए किसी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को झटकाभारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है। इस बार उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर का बाहर जाना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। वह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर की रीढ़ रहे हैं। पिछले साल वह तीनों फॉर्मेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited