Sunil Gavaskar Birthday: मजेदार है सुनील गावस्कर के ऊपर चैंपियन अंदाज में लिखा 52 साल पुराना गाना [VIDEO]
Sunil Gavaskar Calypso song: भारतीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आपको सुनाते हैं उनके ऊपर साल 1971 में डेब्यू टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने के बाद लिखा गया कैलिप्सो सॉन्ग। पूरी सीरीज का है इस मजेदार गीत में वर्णन।
सुनील गावस्कर (साभार ICC)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑरिजनल लिटिल मास्टर कहे जाने वाले सुनील गावस्कर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। 10 जुलाई, 1949 में जन्में सुनील गावस्कर को भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका साल 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर मिला था। उस दौरे पर गावस्कर को चार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने ऐसी धमाकेदार शुरुआत की कि दोबारा पलटकर नहीं देखना पड़ा।
डेब्यू टेस्ट सीरीज में जमकर मचाया धमाल
गावस्कर ने अपनी डेब्यू सीरीज में खेले 4 मैच की 8 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 154.8 के औसत से 774 रन बनाए थे जिसमें एक दोहरे शतक सहित कुल 4 शतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 220 रन था। करियर के महज चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का अनोखा कारनामा भी गावस्कर ने कर दिखाया था। पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट की पहली पारी में गावस्कर ने 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने सीरीज का दूसरा और गावस्कर का डेब्यू टेस्ट अपने नाम किया था इसके अलावा सीरीज के बाकी चार मैच ड्रॉ रहे थे।
गावस्कर के सिर पर सजा था जीत का सेहरा
वेस्टइंडीज को उस दौर में उसके घर पर पटखनी देना बड़ी बात थी और टीम की जीत का सेहरा सुनील गावस्कर जैसे युवा खिलाड़ी के सिर पर पर सजा था। गावस्कर के बल्ले के तूफान का असर कैरेबियाई क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर पड़ा था। हद तो ये हो गई कि उनकी उपलब्धियों को केंद्र में रखते हुए एक कैलिप्सो सॉन्ग लिखा गया। जिसमें गावस्कर को भारतीय टीम की जीत का हीरो बताया गया था।
तारीफ में लिखा गया था कैलिप्सो सॉन्ग
गावस्कर के लिए गीत में कहा गया, इट वॉज गावस्कर, द रियल मास्टर, जस्ट लाइक अ वॉल, वि कुडंट आउट गावस्कर एट ऑल, नॉट एक ऑल, वी नो वेस्टइंडीज कुडंट आउट गावस्कर एट ऑल।( गावस्कर, जीत के वास्तविक हीरो थे, वो दीवार की तरह डटे रहे, वेस्टइंडीज की टीम उन्हें आउट नहीं कर पाई।
अन्य खिलाड़ियों का भी था गीत में जिक्र
इस गीत में दोनों टीमों के अन्य खिलाड़ियों का भी जिक्र था और उनके प्रदर्शन की तारीफ भी की गई थी। जिन भारतीय खिलाड़ियों का इसमें नाम था वो ईरापल्ली प्रसन्ना, अजीत वाडेकर, वीनू मांकड, गोविंदराज, दुर्रानी, सोलकर, आबिद अली, दिलीप सरदेसाई, गुंडप्पा विश्वनाथ का भी जिक्र था। वेंकटराघवन, बिशन सिंह बेदी, विजय जयसिम्हा, जयंतीलाल को भारतीय टीम की जीत का अहम किरदार बताया।
वेस्टइंडीज की सॉन्ग में की गई थी आलोचना
यह सॉन्ग भारत वेस्टइंडीज सीरीज पर पूरी तरह केंद्रित था जिसमें भारतीय टीम की तारीफ के साथ-साथ मेजबान टीम की कड़ी आलोचना भी की गई थी। भारतीय टीम किसी भी तरह के विकेट पर क्रिकेट खेलने में सक्षम है। उनके शानदार खेल की वजह से वेस्टइंडीज की टीम खराब लगने लगी है। रोहन कन्हाई 158 रन की पारी खेलकर और नॉरिगा 95 रन पर 9 विकेट चटकाकर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। गोविंदराज, सलीम दुर्रानी, दिलीप सरदेसाई और गुंडप्पा विश्वनाथ के सामने तो वेस्टइंडीज के गेंदबाज दोयम दर्जे के नजर आने लगे थे। कप्तान क्लाइव लॉयड को कमान संभालने के लिए और कोचिंग की जरूरत है यहां तक इसमें कह दिया गया था।
बेदी और सोबर्स के पिता बनने का भी है जिक्र
गीत में सीरीज के दौरान बिशन सिंह बेदी के पिता बनने की भी बात कही गई है। वहीं सर गैरी सोबर्स के भी बेटे का पिता बनने की भी जिक्र है। सोबर्स बेटे के जन्म के बाद बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IPL 2025 Retention, Live Updates: किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखें हर अपडेट
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के स्पिनर्स से बचने के लिए टीम इंडिया का मास्टर प्लान, नेट्स में अनोखे अंदाज में कर रहे तैयारी
IND vs NZ 3rd Test LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला
आखिर क्यों केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी लखनऊ की टीम, सामने आया ये कारण
WPL 2025: यूपी वारियर्स की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलेंगी डेनी वाट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited