विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन पड़ा भारी, हाथ से गई पाकिस्तान की कप्तानी

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान वुमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कप्तानी पद छोड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दी है। बिस्माह मारूफ वर्ल्ड कप में बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाईं थी।

विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन पड़ा भारी, हाथ से गई पाकिस्तान की कप्तानी

पाकिस्तान वुमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कप्तानी छोड़ दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है। हालिया टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था।

लीग स्टेज से बाहर हो गया था पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में था। पाकिस्तान ने 4 मैच में केवल 1 जीत दर्ज की थी और वह लीग स्टेज से बाहर हो गया था।

बिस्माह मारूफ ने की प्रतिक्रियाबिस्माह ने ट्वीट कर लिखा कि अपनी टीम का नेतृत्व करने से बड़ा कोई दूसरा सम्मान नहीं हो सकता है। अब मुझे लगता है कि वक्त आ गया है कि युवा खिलाड़ी को नेतृत्व करने का मौका दिया जाए। मैं हमेशा उनकी हर मदद के लिए उपलब्ध रहूंगी। पाकिस्तान जिंदाबाद

बतौर कप्तान मारूफ का रिकॉर्ड

बिस्माह मारूफ ने बतौर पाकिस्तान के लिए बतौर कप्तान 62 T20I और 32 वनडे मैच खेले हैं। 62 T20I में उन्होंने 27 जबकि 32 वनडे में 16 जीत दर्ज किए। लेकिन पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा। 2020 और 2023 दोनों में टीम केवल 1 जीत ही दर्ज कर पाई। वह सना मीर के बाद 2016 में टी20 टीम की कप्तान बनी थीं। लेकिन 2021 में उन्हें वनडे की भी कप्तानी सौंप दी गई। मां बनने के कारण उन्हें एक साल का ब्रेक भी लेना पड़ा था, लेकिन मई 2022 में दोबारा उन्होंने वापसी करते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल ली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited