विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन पड़ा भारी, हाथ से गई पाकिस्तान की कप्तानी

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान वुमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कप्तानी पद छोड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दी है। बिस्माह मारूफ वर्ल्ड कप में बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाईं थी।

पाकिस्तान वुमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कप्तानी छोड़ दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है। हालिया टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था।

लीग स्टेज से बाहर हो गया था पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में था। पाकिस्तान ने 4 मैच में केवल 1 जीत दर्ज की थी और वह लीग स्टेज से बाहर हो गया था।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed