तरसती रह गईंः पाकिस्तान में छलका WPL Auction में शामिल ना होने का दर्द

Bismah Maroof, WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन के लिए जब 5 टीमों के बीच खिलाड़ियों के लिए बोलियां लगी तो कई खिलाड़ी करोड़पति बनीं, कई खिलाड़ी लखपति बनीं। इसमें विदेशी खिलाड़ियों के नाम भी शामिल थे लेकिन पाकिस्तान इसका हिस्सा नहीं था। इसका दर्द पाकिस्तानी खिलाड़ी की जुबां से छलका है।

bismah maroof on wpl auction 2023

बिस्माह मारूफ

तस्वीर साभार : भाषा

युवा सनसनी आयशा नसीम ने भले ही टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत को प्रभावित किया हो लेकिन उनकी कप्तान बिस्माह मारूफ को इस बात का दुख है कि पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी का हिस्सा नहीं हैं।

बिस्माह (55 गेंद पर 68 रन) और युवा आयशा (25 गेंद पर नाबाद 43) की पारियों से पाकिस्तान ने भारत को टी20 विश्व कप मुकाबले में कड़ी चुनौती दी लेकिन सोमवार को जब दक्षिण अफ्रीका में मौजूद अधिकतर शीर्ष महिला खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल की नीलामी में किसी टीम से जुड़ने की उम्मीद कर रही होंगी तब पाकिस्तानी लड़कियां इसे केवल अपने फोन पर देख सकेंगी।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों (पुरुष या महिला) को बीसीसीआई की प्रमुख प्रतियोगिताओं आईपीएल और अब डब्ल्यूपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है। बिस्माह ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के रूप में हमें, आप जानते हैं कि हमें लीग में खेलने के अधिक अवसर नहीं मिलते हैं जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बेशक हमें ऐसा होना पसंद नहीं है और निश्चित रूप से हम लीग में मिलने वाले हर अवसर पर खेलना पसंद करेंगे लेकिन हां, स्थिति ऐसी ही है और हम इसे नियंत्रित नहीं कर सकते।’’

भारत के खिलाफ टीम की हार पर बिस्माह ने गेंदबाजी विभाग में गलतियों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुल मिलाकर हमने पूरे मैच में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी में गलतियां थीं। मुझे लगता है कि यह कुल मिलाकर एक बहुत अच्छा मैच था और हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’ बिस्माह ने भारत की बल्लेबाजी की गहराई की तारीफ की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited