T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

Blind T20 World Cup 2024: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर मच रहे बवाल के बीच पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय खेल मंत्रालय ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की परमिशन दे दी है।

blind cricket

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम (फोटो- X)

Blind T20 World Cup 2024: खेल मंत्रालय ने मंगलवार को 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम को दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की मंजूरी दे दी लेकिन उसे अभी गृह और विदेश मंत्रालय से हरी झंडी मिलना बाकी है।चौथा दृष्टिबाधित विश्व कप 22 नवंबर से तीन दिसंबर तक लाहौर और मुल्तान में खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है।संबंधित मंत्रालयों से मंजूरी मिलने के बाद भारतीय टीम 21 नवंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएगी।

दृष्टिबाधित टीम को ऐसे समय में पाकिस्तान का दौरा करने की मंजूरी मिली है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित किया है कि उनकी टीम अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती।बीसीसीआई ने इस संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखा है जिससे चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अधर में लटक गया है।

ये टीमें लेंगी भाग

इस बीच भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ के महासचिव शैलेंद्र यादव ने कहा-'हमारी टीम गुरुग्राम में अभ्यास कर रही है। खिलाड़ी अब विदेश मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें सकारात्मक फैसले की उम्मीद है।'भारत और पाकिस्तान के अलावा दृष्टिबाधित विश्व कप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और श्रीलंका की टीम भाग लेंगी। भारत इस टूर्नामेंट में पिछले तीन बार का चैंपियन है। उसने फाइनल में पाकिस्तान को दो बार जबकि बांग्लादेश को एक बार हराया।

इस बीच पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद ने कहा कि भारतीय टीम हिस्सा ले या नहीं, टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा।परिषद के अध्यक्ष सैयद सुल्तान शाह ने कहा कि 'पाकिस्तान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। भारतीय टीम भाग ले या नहीं इससे आयोजन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य टीमों ने पुष्टि कर दी है कि उन्हें पाकिस्तान में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।'

टी20 दृष्टि बाधित विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: अजय कुमार रेड्डी, देबराज बेहरा, नरेशभाई तुमदा, नीलेश यादव, संजय कुमार शाह, प्रवीण कुमार शर्मा, वेंकटेश्वर राव, पंकज भुए, लोकेश, रामबीर सिंह, इरफान दीवान, दुर्गा राव टोमपाकी, सुनील रमेश, सुखराम माझी, रवि अमिति, दिनेशभाई राठवा, धींगर गोपू।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited