BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अभी से गजब का क्रेज, टिकट की बिक्री मेें बंपर इजाफा

Border Gavaskar Trophy Tickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है और फैंस को भी इसमें काफी आनंद आने लगा है। ऐसे में नवंबर में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आनंद उठाने के लिए वे ज्यादा से ज्यादा तादाद में टिकटें खरीद रहे हैं और बिक्री काफी बढ़ गई है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (फोटो- X)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर गजब का क्रेज
  • टिकक टी बिक्री में 6 गुना बढ़त
Border Gavaskar Trophy Tickets: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के अंत में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अभी से फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत से टिकटों की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखा है। दोनों टीमें 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज़ में 33 साल बाद आमने-सामने होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल के दिनों में क्रिकेट की दुनिया में सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है और इसमें कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं।
इस बार ऑस्ट्रेलिया में एक और धमाकेदार सीरीज़ की उम्मीद करते हुए, बड़ी संख्या में भारतीय प्रशंसकों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित स्टेडियमों से इस मैच को लाइव देखने के लिए अपनी सीटें बुक कर ली हैं। इसके कारण पिछले सीज़न की तुलना में आगामी सीरीज़ के लिए भारत में प्रशंसकों द्वारा खरीदे गए टिकटों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ छह गुना वृद्धि हुई है।

भारतीय दर्शकों के लिए स्पेशल फैन जोन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में इवेंट और संचालन के महाप्रबंधक, जोएल मॉरिसन ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री पर अपनी खुशी व्यक्त की और भारतीय प्रशंसकों का ऑस्ट्रेलिया में स्वागत करते हुए उन्हें एक सुखद और यादगार अनुभव का आश्वासन दिया है। इस बार दर्शकों के अच्छे अनुभव क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक स्पेशल फैन जोन बनाने का भी ऐलान किया है जिसमें केवल भारतीय फैंस ही रहेंगे।
End Of Feed