IND vs SL: हार के बाद गेंदबाजों पर जमकर भड़के हार्दिक पांड्या, इस चूक को बताया टी20 में अपराध

Hardik Pandya on Arshdeep Singh: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में करारी हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह की जमकर लताड़ लगाई है और बताया है कि टीम को क्यों हार का मुंह पुणे में देखना पड़ा।

हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक(साभार AP)

पुणे: भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ पुणे में गुरुवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रन के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी चुनने के फैसले को श्रीलंका ने गलत साबित करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला। इसके बाद जीत के लिए 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 57 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के बीच हुई 40 गेंद में 91 रन की साझेदारी की बदौलत वापसी करने में सफल हुई लेकिन अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन नहीं बना सकी और मुकाबला गंवा दिया।

नो बॉल है नाकाबिले बर्दाश्तहार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजों की जमकर लताड़ लगाई। खासकर 2 ओवर में 5 नो बॉल फेंकने वाले अर्शदीप सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बेसिक्स सही रखने चाहिए भले ही आपकी गेंद पर रन क्यों ना जाएं। टी20 में नो बॉल को मैं अपराध मानता हूं और ऐसी चूक नाकाबिले बर्दाश्त है।

दोनों पॉवरप्ले में प्रदर्शन बना हार की वजह हार्दिक ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पॉवरप्ले को नहीं भुनापाने को हार की बड़ी वजह बताया। उन्होंने कहा, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पॉवरप्ले में हमारा प्रदर्शन खराब रहा जिसका खामियाजा हमें उठाना पड़ा। हमनें कुछ मूलभूत गलतियां कीं जो नहीं करनी चाहिए थी जो इस स्तर पर नहीं होनी चाहिए। हर कोई जानता है कि किसने क्या किया है। जिस तरह सूर्यकुमार, अक्षर और शिवम मावी ने आखिरी में बल्लेबाजी करके हमारी मैच में वापसी कराई वो देखना सुखद था। इसके साथ ही हमें ये अच्छी सीख मिली है कि उन बातों पर ध्यान देना चाहिए जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं।'

End Of Feed