150 की स्पीड से गेंदः अब जम्मूू-कश्मीर के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने मचाया तहलका, देखिए गजब वीडियो
Who is Waseem Bashir, Jammu-Kashmir fast bowler: जम्मू-कश्मीर ने हाल में उमरान मलिक के रूप में भारत को एक तेजतर्रार गेंदबाज दिया जिसने आईपीएल में बल्लेबाजों को खूब होश उड़ाए। लेकिन अब उन्हीं के राज्य से एक और गेंदबाज तैयार हो रहा है जो अपनी रफ्तार से सुर्खियां बटोर रहा है।
वसीम बशीर (ksportswatch)
Waseem Bashir bowling viral video: भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजों की मौजूदगी तो हमेशा रही है लेकिन कम ही ऐसे गेंदबाज नजर आए हैं जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को डराने और उनको आउट करने का काम करते हैं। हाल में आईपीएल के जरिए उमरान मलिका के रूप में एक ऐसा ही गेंदबाज भारत को मिला है और उस पर काम भी किया जा रहा है। इसी बीच उमरान के ही राज्य जम्मू-कश्मीर से एक और नाम ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं जो अपनी गेंदबाजी से खलबली मचा रहा है।
हम यहां बात कर रहे हैं जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज वसीम बशीर की। वो अभी सिर्फ 22 साल के हैं लेकिन उनकी रफ्तार देखकर हर कोई दंग है। घाटी के इस गेंदबाज के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जहां बल्लेबाज उनकी गेंदों को खेलने से कतरा रहे हैं और दावा है कि वो भी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
देखिए वसीम बशीर का वायरल वीडियो
कौन हैं वसीम बशीर?
ये तेज गेंदबाज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से ताल्लुक रखता है। रिपोर्ट के मुताबिक वो इस समय जम्मू-कश्मीर की अंडर-25 टीम का हिस्सा हैं। उनको इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल सीजन से पहले ट्रायल के लिए भी बुलाया था। अभी उनकी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार की जरूरत है लेकिन वो जल्द ही बड़े मंच पर तहलका मचाते नजर आ सकते हैं।
उनकेे क्षेत्र में सहुलियतों के आभाव में भी वसीम बशीर ने काफी संघर्ष किया और पढ़ाई के दौरान अंडर-19 क्रिकेट भी खेला है। आने वाले दिनों में उमरान मलिक की तरफ वो भी आईपीएल में दस्तक दे सकते हैं और देेखना दिलचस्प होगा कि बड़े मंच पर उनकी गेंदे क्या कहर बरपाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited