IND vs NZ: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले गेंदबाजों की बढ़ी चिंता, जानें क्या है कारण

IND vs NZ: वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा। यह पिच बल्लेबाजों के मुफीद रही है, यही कारण है कि इस मुकाबले से पहले गेंदबाजों की चिंता बढ़ गई है। वर्ल्ड कप में यहां हुए मुकाबलों में 4 में से 3 बार टीम 350 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही है।

Rohit Sharma And Kane Williamson

रोहित शर्मा और कुलदीप यादव

मुख्य बातें
  1. वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल वानखेडे़ में होगा।
  2. बैटिंग फ्रैंडली है वानखेडे़ की पिच
  3. मैच से पहले गेंदबाजों की चिंता बढ़ी

वर्ल्ड कप 2023 अब आखिरी चरण में पहुंच गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा। वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है, यही कारण है कि इस मैच से पहले गेंदबाजों की चिंता बढ़ गई है। अब तक इस वर्ल्ड कप में इस मैदान पर 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 3 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

हाई स्कोरिंग वाला मैदान है वानखेड़े

इस मैदान पर अब तक हुए 4 मैच में से 3 बार 350 से ज्यादा रन बने हैं। इस मैदान पर साउथ अफ्रीक ने 399, इंग्लैंड ने 382 और भारत ने 357 रन बनाए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर 292 रन बनाकर जीती थी, जहां ग्लेन मैक्सवेल ने इंजर्ड होते हुए नाबाद 201 रन की पारी खेली थी।

कुलदीप यादव ने जताई चिंता

जैसा की आंकड़ो में आपने देखा इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है। यही कारण है कि इस मैच ने गेंदबाजों की चिंता बढ़ा दी है। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस मैच से पहले कहा 'यह गेंदबाजी के लिए कठिन मैदान है। यहां की बाउंस बल्लेबाजों के मुफीद है। हालांकि, टी20 क्रिकेट में यहां गेंदबाजों ने भी अच्छा किया है। इस मैदान पर विरोधी टीम पर दबाव बनाने के लिए आपको जल्दी विकेट लेने की आवश्यकता होगी। कुलदीप ने आगे कहा ' हमने यहां कई बाइलेटरल सीरीज खेले हैं। हमारी तैयारी अच्छी है और हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेली है। हम उम्मीद करते हैं कि इसे जारी रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited