वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का साइडइफेक्ट शुरू, पाकिस्तान के बॉलिंग कोच ने दिया इस्तीफा

Morne Morkel Resign: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने का साइडइफेक्ट शुरू किया गया है। पाकिस्तान के बॉलिंग कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई। टीम केवल 4 मुकाबला ही जीत पाई।

मॉर्ने मॉर्केल ( पाकिस्तान बॉलिंग कोच)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का असर दिखने लगा है। इसकी शुरुआत बॉलिंग कोच से हुई है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल ने भारत में चल रहे विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने के दो दिन बाद सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम वनडे विश्व कप में नौ में से पांच मैच हारकर बाहर हो गई । उसे कोलकाता में इंग्लैंड ने 93 रन से हराया।

मॉर्कल इस साल जून में छह महीने के लिये टीम से जुड़े थे। पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्दी ही उनके विकल्प का ऐलान करेगा । पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है जो सात जनवरी तक चलेगी ।’’ विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर को कप्तानी से हटाने और टीम में आमूलचूल बदलाव की मांग की है।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन इस बार बेहद निराशाजनक रहा वो भी तब जबकि माना जाता है कि टीम एशियाई पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करती है। लेकिन वर्ल्ड कप में ठीक इसके उलट देखने को मिला। पाकिस्तान ने 9 मैच में केवल 4 जीत हासिल की। उसे अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम स भी हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट से नजदीकी मुकाबला भी गंवा दिया। कप्तान बाबर आजम पर भी तलवार लटक रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed