लारा ने तोड़ा विराट के फैन का दिल, मुश्किल है सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ना

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विराट कोहली पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल है। उन्होंने इसके पीछे कारण भी बताया है। वर्ल्ड कप 2023 में विराट ने वनडे क्रिकेट में सचिन के रिकॉर्ड 49 शतक को पीछे छोड़ दिया।

Brian Lara

ब्रायन लारा (साभार-TimesNowNavbharat)

विराट कोहली वर्तमान में अपने प्राइम फॉर्म में हैं। विराट ने एशिया कप के बाद से लगातार शानदार बल्लेबाजी की है। वर्ल्ड कप 2023 में भी सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट टॉप पर थे। उन्होंने 11 मैच में 95.62 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 765 रन बनाए। इसमें विराट ने 3 शतक और 6 अर्धशतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं 2023 में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में भी विराट टॉप पर हैं। इस साल विराट ने वनडे क्रिकेट में 6 शतक लगाए हैं।

वर्ल्ड कप में तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड

विराट ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी। यह वनडे क्रिकेट में उनका 50 वां शतक था और वह इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गए हैं। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट को 80वां शतक था। विराट के इस फॉर्म को देखकर फैन को लगने लगा है कि आने वाले साल में वह सचिन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। लेकिन इस मुद्दे पर वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का सोचना बाकियों से अलग है। लारा ने इसको लेकर कुछ ऐसा बोला है जो विराट के फैन को अच्छा नहीं लगेगा।

सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड मुश्किल

लारा ने विराट के 100 शतक के रिकॉर्ड के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोहली के यह बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा 'कोहली अभी 35 साल के हैं और उनके नाम 80 शतक हैं। 100 शतक पूरा करने के लिए उन्हें 20 और शतक चाहिए। यदि वह हर साल 5 शतक लगाते हैं तो फिर भी उन्हें 4 साल और खेलना होगा जोकि बेहद मुश्किल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited