लखनऊ के स्पीड स्टार मयंक यादव को ब्रेट ली ने दी खास सलाह

Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल के नए स्टार बनकर ऊभरे हैं। मयंक ने पहले ही मैच में अपनी तेजी से सबको प्रभावित किया था। ब्रेट ली ने इस गेंदबाज की तारीफ की है और आगे उन्हें कैसे गेंदबाजी करनी है ये भी बताया।

मयंक यादव (साभार-BCCI)

Mayank Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रेट ली ने कहा कि वह इस युवा खिलाड़ी की प्रगति को देखने के लिए उत्साहित है। मयंक ने अपने आईपीएल पदार्पण पर पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सत्र की सबसे तेज गेंद 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली थी। उन्होंने इस दौरान अपनी गति से पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये थे। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जीतेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों को आउट किया था।

‘जियो सिनेमा’ के आईपीएल विशेषज्ञ ली ने मंगलवार को कहा, ‘‘ मैं उस पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहता हूं, वह सिर्फ 21 साल का है। उसके पास शानदार गति है और उसका एक्शन भी अच्छा है। मैं उससे बहुत प्रभावित हूं और यह देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं कि वह अगले कुछ महीनों में कैसे आगे बढ़ता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह अभी चर्चा का विषय बना हुआ है। उसने 155 की रफ्तार से अधिक की गेंद डाली और उम्मीद है कि वह इससे भी तेज गति की गेंद डाल सकता है। मैं देखना चाहता हूं कि वह किस तरह से अपना समर्थन करता है।’’

End Of Feed