IND vs PAK: विराट के आलोचकों पर भड़के ब्रेट ली, बोले- मुझे हैरानी होती है जब कोहली...

Brett Lee Slams Virat Kohli Critics: विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। कोहली की पारी की दुनियाभर के क्रिकेटर्स तारीफ कर रहे हैं। वहीं, ब्रेट ली ने कोहली के आलोचकों को लताड़ा है।

विराट कोहली और ब्रेट ली

विराट कोहली और ब्रेट ली

तस्वीर साभार : भाषा

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि लंबे समय तक विराट कोहली के बल्ले को खामोश रख पाना संभव नहीं है और उन्होंने विराट के खराब फॉर्म को लेकर आलोचना पर भी हैरानी जताई। ली ने कहा कि कोहली जैसे लीजैंड के बल्ले को लंबे समय तक चुप नहीं रखा जा सकता। कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 82 रन बनाकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाई।

'मुझे हैरानी होती है जब कोहली...'ली ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे हैरानी होती है जब कोहली जैसे कद्दावर बल्लेबाज की आलोचना की जाती है। उनकी आलोचना करने वालों ने उनका रिकॉर्ड और तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन नहीं देखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई बार आप शतक या अर्धशतक नहीं बना पाते। पेशेवर खेल में यह चलता है। मैं इतना जानता हूं कि कोहली खेल का लीजैंड है और ऐसे खिलाड़ी लंबे समय तक खामोश नहीं रहते।’’

'भारत को टूर्नामेंट जीतना है तो...'उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह की कमी भारत को खल रही है लेकिन कहा कि मोहम्मद शमी उनका अच्छा विकल्प है। ली ने कहा, ‘‘उन्हें बुमराह की जरूरत थी। भारत को अगर टूर्नामेंट जीतना है तो आखिरी पांच ओवर में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी । डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीतेगी।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited