'मशवरों के ओवरडोज से बचाएं', इस भारतीय खिलाड़ी के लिए चिंतित ब्रेट ली, रोहित शर्मा से की खास गुजारिश
Brett Lee offers advice to Fast Bowler Arshdeep Singh: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत के फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है। ली ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से एक खास गुजारिश भी की है।
रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, ब्रेट ली (फाइल फोटो)
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जुलाई, 2022 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया और कम वक्त में ही छाप छोड़ने में कामयाब रहे। बाएं हाथ के गेंदबाज ने अब तक कई दिग्गजों को अपनी स्विंग से छकाया है और डेथ ओवरों में भी धमाल मचाया है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने एक खास सलाह दी है। उनका कहना है अर्शदीप को हर किसी की राय लेने से बचना चाहिए। ली ने साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से खास गुजारिश की है।
ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर 23 वर्षीय भारतीय गेंदबाज के बारे में कहा, 'अक्सर टीमों को यह पता नहीं होता है कि युवा और उभरते सितारों के साथ क्या करना है। हमने ऐसा होते हुए पहले भी देखा है। दरअसल, जब युवा खिलाड़ी टीम में शामिल होते हैं तो उन्हें होटल में खिलाड़ियों से, टीवी के जरिए और कमेंटेटरों से सलाह मिलती है। हर इंसान अपने मुताबिक अच्छा होता है लेकिन कई बार बहुत अधिक सलाह प्रतिकूल असर डाल सकती है। ऐसे में मुझे लगता है कि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जिम्मेदारी है कि वे अर्शदीप सिंह को मशवरों के ओवरडोज से बचाएं।'
संबंधित खबरें
ली ने इसके अलावा अर्शदीप को दो अहम सलाह दी हैं। ली ने कहा कि लोग अक्सर कहते हैं कि एक तेज गेंदबाज को जिम जाना चाहिए और उन्हें मजबूत होना चाहिए। लेकिन अर्शदीप को मेरी पहली सलाह यही होगी कि वह बहुत अधिक जिम ना करें। आप दिमागी तौर पर मजबूत बनें। अगर आप फिर भी ज्यादा जिम में वक्त बिताने चाहते हैं तो इससे आपको तेज गेंदबाजी करने में मदद नहीं मिलेगी।
ब्रेट ली ने आगे कहा कि अर्शदीप को सोशल मीडिया ट्रोल्स का मुकाबला करना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाज के लिए मेरी दूसरी सलाह है कि आप सोशल मीडिया कमेंट्स के लिए मानसिक फिल्टर बनाएं। अगर आप मैच खेलने जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर हैं तो आपको नोटिफेकशन बंद कर देने चाहिए। आपके बारे में जो लिखा जा रहा है, उसे मत पढ़िए। आपको खेल और सोशल मीडिया को अलग करना होगा। अपना ध्यान क्रिकेट पर केंद्रित करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited