T20 World Cup: भारतीय टीम चयन से नाखुश हैं ब्रेट ली, कहा-इस खिलाड़ी को देना चाहिए था मौका

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज रहे ब्रेट ली ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर नाखुशी जताई है। ली का मानना है कि उमरान मलिक जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज को मौका मिलना चाहिए।

Umran-Malik

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम पर नाखुशी जताई है। ब्रेट ली का मानना है कि आईपीएल में धमाल मचाने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

संबंधित खबरें

रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और रिजर्व खिलाड़ी दीपक चाहर चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास कुछ ही विकल्प बचे थे। मोहम्मद शमी को रिजर्व से मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को शमी के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा चुका है।

संबंधित खबरें

उमरान मलिक को दिया जाना चाहिए था मौकाऐसे में ब्रेट ली का मानना है कि अपनी 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाली तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। ब्रेट ली ने कहा, उमरान मलिक 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। मेरा मानना है कि अगर आपके पास दुनिया की सबसे बेहतरीन कार है तो आप उसे गैराज में क्यों रखेंगे। ऐसे में कार के होने का क्या फायदा? उमरान मलिक को भारतीय टीम में विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

संबंधित खबरें
End Of Feed