पूर्व दिग्गज को है भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ बतौर सलाहकार जुड़ने वाले पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा को भारतीय टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की आशा है। जानिए इस बारे में उन्होंने क्या कहा?

West Indies Cricket team

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम(साभार Windies Cricket)

तस्वीर साभार : भाषा

रोसीयू: वेस्टइंडीज के प्रदर्शन सलाहकार और पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि उनकी टीम के खिलाड़ी ‘सही दिशा’ में आगे बढ़ रहे हैं और उनमें से कुछ भारत के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अपने मौके का फायदा उठा कर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भारत 12 जुलाई को डोमिनिका में अपना टेस्ट अभियान शुरू करेगा। टीम टेस्ट मैचों के बाद तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

सही दिशा में बढ़ रहे हैं टीम के खिलाड़ी

लारा ने कहा, 'हमें दो बहुत महत्वपूर्ण टेस्ट मैच खेलने हैं। इससे हमारा दो साल का चक्र (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) शुरू होगा। यह भारत के खिलाफ है और भारतीय टीम अपने घर में खेले या बाहर हर जगह दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक है। मैं शिविर के अनुभव से कह सकता हूं कि खिलाड़ी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। डोमिनिका में पहले मैच से बस कुछ ही दिन दूर हैं, लेकिन यह एक युवा समूह है, जिसका नेतृत्व क्रैग ब्रैथवेट कर रहे हैं।'

कुछ खिलाड़ी इस सीरीज में बनाएंगे पहचान

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल रहे लारा ने कहा,'मुझे लगता है कि इस श्रृंखला में कुछ खिलाड़ी अपनी पहचान बनायेंगे। भारत एक कठिन प्रतिद्वंद्वी है लेकिन मुझे लगता है कि हम खिलाड़ियों से इसी तरह सर्वश्रेष्ठ प्राप्त कर सकते हैं।'

दो नए बल्लेबाजों को विंडीज ने किया है टीम में शामिल

वेस्टइंडीज ने इस श्रृंखला के लिए बायें हाथ के दो नये बल्लेबाजों किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को अपनी टीम में शामिल किया है। इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रहे 53 वर्षीय महान बल्लेबाज ने कहा,'यह दोनों खिलाड़ी शानदार हैं। अभी युवा हैं और उनके पास प्रथम श्रेणी का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उनके खेलने की शैली और रवैये को देखते हुए मेरा मानना है कि उनके पास उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए जरूरी चीजें हैं।' वेस्टइंडीज पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र में चार जीत और सात हार के साथ आठवें पायदान पर रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited