ब्रायन लारा ने इस युवा भारतीय पर जताया भरोसा, कहा-तोड़ सकता है मेरा 400 रन का रिकॉर्ड
ब्रायन लारा ने भारत के 23 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर अपने टेस्ट क्रिकेट में 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का भरोसा जताया है। जानिए लारा ने इस बारे में क्या कहा?
यशस्वी जायसवाल और रियान पराग(साभार IPL/BCCI)
- ब्रायन लारा ने जमकर की यशस्वी जायसवाल की तारीफ
- कहा इस खिलाड़ी में है मेरा 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत
- तेजी से रन बनाने वालों से लगता है मुझे रिकॉर्ड तोड़ने का खतरा
नई दिल्ली: यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर सिर्फ नौ मैच का है लेकिन महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को लगता है कि अगर कोई है जो उनके रिकॉर्ड नाबाद 400 रन सहित उनकी उपलब्धियों के करीब पहुंच सकता है तो वह भारत का यह 22 वर्षीय बाएं हाथ का बल्लेबाज है। लारा ने जायसवाल की अत्यधिक प्रशंसा अचानक नहीं की। बाएं हाथ के यह दोनों बल्लेबाज एक विशेष बंधन साझा करते हैं। उन्होंने पिछले साल आईपीएल के दौरान ‘सुबह चार बजे की बातचीत’ के बाद काफी समय साथ बिताया था। तब लारा सनराइजर्स हैदराबाद को कोचिंग दे रहे थे और युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के साथ थे।
जायसवाल में है परिस्थिति के अनुरूप बल्लेबाजी की क्षमता
आईपीएल 2023 के बाद से बहुत कुछ बदल गया है और जायसवाल अब भारत की टेस्ट और टी20 टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उनका औसत 70 के करीब है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल की घरेलू श्रृंखला में दो दोहरे शतक सहित तीन शतक जड़े हैं। जिस चीज ने लारा को प्रभावित किया है वह मैच की स्थिति के अनुसार खेल में बदलाव करने की जायसवाल की क्षमता है।
जायसवाल से है मेरे 400 रन के रिकॉर्ड को खतरा
लारा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ द्वारा आयोजित बातचीत में पीटीआई के मुख्यालय में उसके संपादकों से कहा,'अगर मुझे लगता है कि मेरे रिकॉर्ड को खतरा है तो जायसवाल के पास ऐसा करने का बहुत अच्छा मौका है। उसके पास क्षमता है, पहले ही दो दोहरे शतक लगा चुका है। वह इतना अच्छा है।' हाल ही में 55 बरस के होने वाले लारा खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट में लगभग 12,000 रन और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का उनका रिकॉर्ड अब भी कायम है।
शानदान युवा खिलाड़ी हैं जायसवाल
जब लारा से मौजूदा सत्र में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान साझा किए गए हल्के-फुल्के पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जायसवाल के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। लारा ने कहा,'उस (बातचीत के) बारे में मैं केवल यही बता सकता हूं कि मुझे लगता है कि वह एक उत्कृष्ट युवा क्रिकेटर है। मुझे उसके बारे में जो पसंद है वह यह है कि वह बहुत विनम्र है और काम करने का इच्छुक है। पहली बार (पिछले साल) जब मैं उससे मिला था तो तुरंत मैंने खुद को उससे जुड़ा हुआ पाया।'
जायसवाल अधिक से अधिक सुनना चाहता है
उन्होंने कहा,'मैच (सनराइजर्स बनाम रॉयल्स) के बाद मैं कैरेबिया के अपने एक दोस्त के साथ होटल गया जो जोस बटलर को जानता था। आधी रात थी और जायसवाल ने मुझे ढूंढ लिया। मैं सुबह चार बजे होटल से गया। वह बस अधिक से अधिक सुनना चाहता था। यह उसके अद्भुत गुणों में से एक है। जितना संभव हो उतना सीखने ही उसकी क्षमता। हमारी बातचीत उसे एक बेहतर क्रिकेटर बनाने की कोशिश करने के बारे में थी। मैं हर किसी के लिए उपलब्ध हूं जिसके पास मेरा नंबर है। मैं क्रिकेट पर बात करके खुश हूं।'
अभिषेक शर्मा के भी हैं लारा प्रशंसक
स्वयं बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण उनका इस तरह के बल्लेबाजों के प्रति पक्षपाती होना स्वाभाविक है। एक और बाएं हाथ के खिलाड़ी जिसकी वह बहुत प्रशंसा करते हैं वह अभिषेक शर्मा हैं जिनके साथ उन्होंने सनराइजर्स टीम में समय बिताया। उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसा व्यक्ति है जिससे मेरी मुलाकात तब हुई जब मैं सनराइजर्स का बल्लेबाजी कोच था। मैंने वहां दो साल बिताए। जब मैं किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को देखता हूं तो मैं थोड़ा पक्षपाती हो जाता हूं, मुझे बाएं हाथ का खिलाड़ी पसंद है। मेरे और अभिषेक के बीच काफी अच्छा रिश्ता विकसित हुआ है, ये युवा खिलाड़ी बहुत विनम्र हैं, वे सीखना चाहते हैं। मुझे इन दोनों के बारे में जो बात पसंद है वह यह है कि वे दोनों काफी आगे तक जाना चाहते हैं। मेरे मन में दोनों के लिए बहुत प्रशंसा है।'
तेजी से रन बनाने वाले प्लेयर्स से होता है रिकॉर्ड तोड़ने का खतरा
त्रिनिदाद के दिग्गज लारा का मानना है कि आमतौर पर रिकॉर्ड को उन बल्लेबाजों से खतरा होता है जो तेजी से रन बनाते हैं और जायसवाल के पास लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की भूख के साथ-साथ वह क्षमता भी है। लारा का नाबाद 400 रन का रिकॉर्ड 20 वर्षों से नहीं टूटा है और उन्होंने कहा कि वह अब भी वह दिन देखने के लिए तैयार हैं जब उनका रिकॉर्ड टूट जाएगा। उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि अब ये लोग जिस गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं वह अंतर पैदा करता है। आप पिछले कुछ वर्षों में उन लोगों को देखें जिन्होंने 300 से अधिक के स्कोर को चुनौती दी है। वह क्रिस गेल हैं। वह वीरेंद्र सहवाग हैं। वह सनथ जयसूर्या हैं, वह इंजमाम उल हक हैं। वह मैथ्यू हेडन हैं। ये वे लोग हैं जो गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर देते हैं।'
रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चाहिए किस्मत का भी साथ
लारा ने कहा,'मौजूदा मामले में आप राहुल द्रविड़ या स्टीव स्मिथ के लिए ऐसा नहीं कहेंगे। लेकिन जो खिलाड़ी तेजी से रन बनाना पसंद करता है, उसके पास मौका होगा। आप जानते हैं, जायसवाल, मेरा मतलब है कि जब डेविड वार्नर करीब आया तो मैं ऑस्ट्रेलिया में था और आप जानते हैं कि वह एक आक्रामक खिलाड़ी है। तो मेरा मानना है कि हां, मुझे लगता है कि यह किसी समय टूट जाएगा। मुझे लगता है कि यह उस व्यक्ति की किस्मत होनी चाहिए। हर चीज को सही होना होगा। और मैं उस समय का इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि ऐसा तब होगा जब मैं आसपास रहूंगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited