Buchi Babu Tournament Live Streaming: सूर्या और अय्यर जैसे खिलाड़ी होंगे एक्शन में, कब और कहां देखें बुची बाबू टूर्नामेंट का मैच

Buchi Babu Tournament Live Streaming: बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई और टीएनसीए इलेवन के बीच मुकाबले में सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी एक्शन में होंगे। यदि आप इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जान लें।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar,  (70)

सूर्यकुमार यादव (साभार-PTI)

Buchi Babu Tournament Live Streaming: सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, आर साई किशोर और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी मुंबई और टीएनसीए इलेवन में खेलते नजर आएंगे जो बुची बाबू टूर्नामेंट के अंतर्गत 27 से 30 अगस्त के बीच कोयंबटूर में खेला जाएगा। इन खिलाड़ियों के आने से इस प्री-सीजन टूर्नामेंट का महत्व बढ़ गया है।
इस टूर्नामेंट में खासतौर से सबकी नजर सूर्यकुमार यादव पर होंगी, जो टेस्ट में वापसी की कोशिश में लगे हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सूर्यकुमार को दलीप ट्रॉफी टीम में शामिल करके खुद को साबित करने का मौका दिया है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले सूर्यकुमार बुची बाबू ट्रॉफी में अभ्यास करेंगे।
यह टूर्नामेंट श्रेयस अय्यर के लिए भी महत्वपूर्ण है, जिन्होंने 2024 की शुरुआत में टेस्ट टीम में अपनी जगह खो दी थी। वह दलीप ट्रॉफी भी खेलेंगे। अय्यर और सूर्यकुमार दोनों को पूरी दलीप ट्रॉफी खेलनी पड़ सकती है।
सरफराज का टेस्ट टीम में स्थान बरकरार रहना तय है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 200 रन बनाए थे। आर साई किशोर अपना पहला टेस्ट मैच खेलने की कोशिश में हैं और वह बुची बाबू ट्रॉफी में भाग लेकर दुलीप ट्रॉफी की तैयारी करेंगे। वह टीएनसीए इलेवन टीम की अगुआई करेंगे। यदि आप भी सूर्या और अय्यर जैसे बल्लेबाजों को खेलते देखना चाहते हैं तो पहले इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण कब और कहां होगा?

बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट का भारत में सीधा प्रसारण तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

टीएनसीए एकादश:

आर साई किशोर (कप्तान), प्रदोष रंजन पॉल, मोकित आरएस हरिहरन, जी अजितेश, इंद्रजीत बाबा, बूपति वैष्ण कुमार, एस लोकेश्वर, एसआर आतिश, आर सोनू यादव, पी विद्युत, एस लक्ष्य जैन, एस अजित राम, जी गोविंद, सीवी अच्युत, एच त्रिलोक नाग, वी युधीश्वरन

मुंबई एकादश: सरफराज खान (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अखिल हेरवाडकर, दिव्यांश सक्सेना, मुशीर खान, वेदांत मुरकर, सिद्धांत अद्धतराव, सूर्यांश शेडगे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, अथर्व अंकोलेकर, रॉयस्टन डायस, मोहित अवस्थी। सिल्वेस्टर डिसूजा, जुनैद खान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited