IND vs AUS: 23 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने सैकड़ा जड़ इन दिग्गजों को पछाड़ा

IND vs AUS 4th Test Cameron Green maidan Century: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट करियर का पहला टेस्ट शतक जड़कर एलन बॉर्डर को ही एक मामले में पीछे छोड़ दिया।

Cameron-Green-maidan-test-Century

कैमरन ग्रीन

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा। ग्रीन जब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 170 रन था। ऐसे में उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मोर्चा संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। 170 गेंद में 114 रन की पारी खेलकर ग्रीन आउट हुए। अश्विन ने उनकी शानदार पारी का अंत किया। पारी के दौरान उन्होंने 18 चौके जड़े और पांचवें विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ 208 रन की साझेदारी की।

खत्म हुआ तीन साल का इंतजार

ग्रीन ने तीन साल पहले साल 2020 में एडिलेड में भारत के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में वो भारत के ही खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने में सफल हुए हैं। तीन अंक के आकंड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 20 टेस्ट और 28 पारियों का इंतजार करना पड़ा।

भारत में टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा कंगारू

कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा कंगारू बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि 23 साल 279 दिन की उम्र में हासिल की। भारत के खिलाफ भारत में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड नॉर्म ओ'नील के नाम दर्ज है। साल 1960 के भारत दौरे पर उन्होंने 22 साल 316 दिन की उम्र में मुंबई में शतक जड़ा था। दूसरे पायदान पर भी वही हैं। ओ'नील ने 22 साल 338 दिन की उम्र में इडेन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के अगले मुकाबले में शतकवीर बने था। भारतीय सरजमीं पर सबसे कम उम्र में शतक जड़ने के मामले में ग्रीन ने पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क(23 साल , 187 दिन), और एलन बॉर्डर(24 साल, 46 दिन) के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

147 गेंद में पूरा किया करियर का पहला शतक

ग्रीन ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए महज 67 गेंद में 8 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। मैच के पहले दिन ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे थे। ऐसे में उन्होंने दूसरे अपने फॉर्म को बरकरार रखा और अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरे दिन के पहले सत्र के बाद ग्रीन नाबाद 95 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे थे। ऐसे में उन्होंने लंच के बाद दूसरे सत्र की शुरुआत में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक 147 गेंद में 16 चौकों के साथ पूरा कर लिया।

पांचवें विकेट के लिए पूरी की 200 रन की साझेदारी

इसके बाद ग्रीन और ख्वाजा की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी भी 326 गेंद में पूरी कर ली। इस साझेदारी में ख्वाजा ने 88 और ग्रीन ने 111 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited