IND vs AUS: 23 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने सैकड़ा जड़ इन दिग्गजों को पछाड़ा

IND vs AUS 4th Test Cameron Green maidan Century: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट करियर का पहला टेस्ट शतक जड़कर एलन बॉर्डर को ही एक मामले में पीछे छोड़ दिया।

कैमरन ग्रीन

अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा। ग्रीन जब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 170 रन था। ऐसे में उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मोर्चा संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। 170 गेंद में 114 रन की पारी खेलकर ग्रीन आउट हुए। अश्विन ने उनकी शानदार पारी का अंत किया। पारी के दौरान उन्होंने 18 चौके जड़े और पांचवें विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ 208 रन की साझेदारी की।

संबंधित खबरें

खत्म हुआ तीन साल का इंतजार

संबंधित खबरें

ग्रीन ने तीन साल पहले साल 2020 में एडिलेड में भारत के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में वो भारत के ही खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने में सफल हुए हैं। तीन अंक के आकंड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 20 टेस्ट और 28 पारियों का इंतजार करना पड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed